ETV Bharat / state

कक्षा का फर्श बेहाल, खतरों के बीच पढ़ने को मजबूर नौनिहाल

कटनी जिले में विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंदरेही में माध्यमिक शाला के बच्चे खतरे और डर के बीच पढ़ रहे हैं, कक्षा का फर्श धंस रहा है और हैंडपंप, दरवाजों में करंट आता है.

शासकीय शाला सिध्दि स्कूल का सालों से खराब फर्श
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 6:48 AM IST

कटनी । विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंदरेही में कहने को तो शाला सिद्धि विशेष प्रोग्राम के तहत माध्यमिक स्कूल का संचालन होता है. लेकिन छात्रों के लिये स्कूल में बैंच पर पढ़ाई करना सपनों की तरह है. आलम ये है कि जिस जगह बच्चे बैठते हैं, उस जगह का फर्श पूरी तरह से खराब हो गया है, कक्षा का पूरा फर्श बीच से अंदर की ओर धस रहा है.

कक्षा का फर्श बेहाल, खतरों के बीच पढ़ने को मजबूर नौनिहाल


छात्रों ने बताया कि जहां वे बैठकर पढ़ रहे हैं उस जगह का फर्श पूरी तरह से जमीन में धस चुका है की कई बार परिजन विधायक और अधिकारियों से इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन आज तक किसी ने ध्यान नहीं दिया. बारिश आते ही बच्चों को चिंता सताने लगी है क्योंकि इस टूटे फर्श से जहरीले जीवों के आने डर बना रहता है. बच्चों के परिजन अब इसके लिये उग्र आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं.


स्कूल परिसर के अंदर ही बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, जिसकी वजह से हैंडपंप और खिड़की दरवाजों में करंट आता है. स्कूल में किसी तरह के जरूरी सामान भी नहीं हैं और न ही बाउंड्रीवॉल बनाई गई है, जिससे गांव के मवेशी भी स्कूल में आ जाते हैं. लेकिन इसकी परवाह किसी को नहीं है जबकि स्कूल प्रशासन के मुताबिक तमाम समस्याओं कि सूचना उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर कई बार दे दी गई है.

कटनी । विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंदरेही में कहने को तो शाला सिद्धि विशेष प्रोग्राम के तहत माध्यमिक स्कूल का संचालन होता है. लेकिन छात्रों के लिये स्कूल में बैंच पर पढ़ाई करना सपनों की तरह है. आलम ये है कि जिस जगह बच्चे बैठते हैं, उस जगह का फर्श पूरी तरह से खराब हो गया है, कक्षा का पूरा फर्श बीच से अंदर की ओर धस रहा है.

कक्षा का फर्श बेहाल, खतरों के बीच पढ़ने को मजबूर नौनिहाल


छात्रों ने बताया कि जहां वे बैठकर पढ़ रहे हैं उस जगह का फर्श पूरी तरह से जमीन में धस चुका है की कई बार परिजन विधायक और अधिकारियों से इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन आज तक किसी ने ध्यान नहीं दिया. बारिश आते ही बच्चों को चिंता सताने लगी है क्योंकि इस टूटे फर्श से जहरीले जीवों के आने डर बना रहता है. बच्चों के परिजन अब इसके लिये उग्र आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं.


स्कूल परिसर के अंदर ही बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, जिसकी वजह से हैंडपंप और खिड़की दरवाजों में करंट आता है. स्कूल में किसी तरह के जरूरी सामान भी नहीं हैं और न ही बाउंड्रीवॉल बनाई गई है, जिससे गांव के मवेशी भी स्कूल में आ जाते हैं. लेकिन इसकी परवाह किसी को नहीं है जबकि स्कूल प्रशासन के मुताबिक तमाम समस्याओं कि सूचना उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर कई बार दे दी गई है.

Intro:कटनी । पर्व भाजपा मंत्री व वर्तमान विधायक संजय सतेंद्र पाठक के विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंदरेही में कहने को तो शाला सिद्धि विशेष प्रोग्राम के तहत माध्यमिक शाला का संचालन होता है । लेकिन छात्रों के लिये स्कूल टेविल तो सपनो की तरह है । आलम ये है कि जिस जगह बच्चे बैठते हैं उस जगह का फर्स पूरी तरह से खराब हो गया है । पूरा फर्श क्लासरूम के बीच से अंदर की ओर धस रहा है ।
Body:वीओ - छात्रों ने बताया कि जहा हम बैठ कर शिक्षा ले रहे है उस जगह की दयनीय हालत है जिस की कई बार हमारे परिजन विधायक व अला अधिकारियों से शिकायत कर शाला को सुधरवाने के लिए बोले लेकिन आज तक किसी ने ध्यान नही दिया जिस कारण अब हमें चिंता सताने लगी है कि बरसात चालू हो गई है । कही कोई जीव जंतू हम लोगो को अपना शिकार न बना ले । अगर समय रहते स्कूल की फार्स सही नही कराये तो उग्र आंदोलन करने की हमारे परिजन चेतावनी भी दे चुके है । Conclusion:फाईनल - सिद्धि के नाम पर स्कूल में किसी तरह के जरूरी सामान उपकरण उत्तम निर्माण बाउंड्री बाल तक का निर्माण नहीं कराया गया जिसकी वजह से सारे गांव के मवेशी वही अपना रहवास बनाते है ।
सबसे बड़ी बात यह है कि स्कूल परिसर के अंदर ही बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जिसकी वजह से हैंडपंप और खिड़की दरवाजों में करंट आता है लेकिन इसकी परवाह विभाग के आला अधिकारियों को नहीं जबकि स्कूल प्रशाशन के मुताबिक तमाम समस्याओं कि सूचना उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर अनेकों बार दे दी गई है ।
अब तो लगता है कि जिम्मेदार अधिकारी किसी बड़ी अनहोनी के इंतजार में है । कहने को तो ये इलाका संजय पाठक जैसे दिग्गज जनप्रतिनिधि का है लेकिन अव्यवस्थाओ का सबसे बडा अम्बर है ।
बाइट/ सागर गुप्ता छात्र

बाइट/ अशोक कुमार सोनी शाला प्रभारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.