कटनी। कोरोना महामारी के बीच आज 12वीं के बाकी विषयों की परीक्षा शुरु हुई. इसके लिए प्रशासन ने पूरे इंतजाम किए थे. जिससे कोरोना के प्रति किसी प्रकार की चूक न होने पाए. परीक्षा में ज्यादा भीड़ न हो, इसके लिए दो पालियों में परीक्षा करवाई गई. इस दौरान थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही छात्रों को प्रवेश दिया गया. परीक्षा हाल में सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी व्यवस्था की गई थी. साथ ही सभी छात्र मुंह पर मास्क लगाकर परीक्षा केंद्रों में पहुंचे.
दरअसल, कोरोना महामारी के चलते किए गए लॉकडाउन के कारण 12वीं के सभी विषयों की परीक्षा पूरी नहीं हो पाई थी. अब जब लॉकडाउन में ढील दी गई है, तो बाकी की परीक्षा कराई जा रही है. जो 9 जून से 16 जून तक चलेगी. इसके लिए जिले सहित बहोरीबंद विकासखंड में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां कोरोना से सुरक्षा के साथ परीक्षा संपन्न कराई जा रही है.
केसीएस स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि, पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू हुई और 12 बजे खत्म हुई और वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरु हुई है. सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए थर्मल स्कैनिंग के बाद ही छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिया गया. वहीं केसीएस स्कूल में पहली पाली में 53 छात्र-छात्राएं तो वहीं दूसरी पाली में भी 53 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दिया.