कटनी: सरकारी अस्पताल में खून की दलाली का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कटनी जिला अस्पताल में खून की दलाली का एक वीडियो सामने आया है. वीडिये में ब्लड बैंक का कर्मचारी अपने दलाल दोस्त के जरिए मरीज के परिजन से खून के एवज में 1500 रुपये की मांग करता हुआ नजर आ रहा है.
बहोरीबंद थाना क्षेत्र के कन्हैया गांव की रहने वाली रीना बाई नाम की महिला को डिलीवरी कराने के लिए उसके परिजन जिला अस्पताल लेकर आए थे. रीना को प्रसव होने के बाद खून की कमी होने पर डॉक्टर ने ब्लड का इंतजाम करने को कहा. महिला के परिजन ब्लड बैंक पहुंचे तो वहां पर वीरेंद्र नाम के कर्मचारी से मुलाकात हुई. वीरेंद्र ने पीड़ित परिजनों को अपने दोस्त किशन गुप्ता के पास भेजा. महिला के परिजन किशन गुप्ता से जब बल्ड दिलाने के लिए की बात कही तो उसने ब्लड के एवज में 1500 रुपये की मांग की.
कुछ लोगों ने खून की दलाली का पूरा वीडियो बना लिया है. लोगों ने इस दौरान किशन को पकड़कर जिला अस्पताल की पुलिस चौकी ले जा रहे थे, लेकिन चकमा देकर किशन वहां से भाग निकला. जिला अस्पताल के ब्लड बैंक कर्मचारी वीरेंद्र का दोस्त किशन पहले भी कई मरीज के परिजनों से खून दिलाने के नाम पर मोटी रकम वसूल चुका है.खून की दलाली का वीडियो देख जिला अस्पताल के सिविल सर्जन एसके शर्मा ने कार्रवाई के नाम सिर्फ ब्लड बैंक के कर्मचारी की दूसरी जगह ड्यूटी लगा दी है. लिहाजा जिला अस्पताल प्रबंधन की मंशा पर भी सवाल उठ रहे हैं.