कटनी। मध्यप्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस ने कटनी में भी दस्तक दे दी है. कटनी में कोरोना का पहला मरीज मिलने के बाद जिले में हड़कंप के हालात हैं. जिला प्रशासन ने तीन मई तक पूरे जिले में टोटल लॉकडाउन कर दिया है. पहली कोरोना मरीज महिला पाई गई है, लिहाजा उसे जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जबकि भट्टा मोहल्ला क्षेत्र के तीन वार्डों को कंटेनमेंट घोषित किया गया है.
महिला इसी क्षेत्र के निवासी है. पूरे क्षेत्र पर विशेष निगरानी की जा रही है. जगह-जगह बेरिकेड्स लगाए गए हैं. चारों तरफ सन्नाटा परसा दिखाई पड़ रहा है. लॉकडाउन का कोई भी उल्लंघऩ न करे इसके लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है.