ETV Bharat / state

डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों पर किसानों का विरोध, बैल बन कर खुद खींची बैलगाड़ी - किसान संघर्ष समिति

डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर कटनी में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया और बैल बन कर खुद बैलगाड़ी खींची. साथ ही कृषि बिल को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन किया.

Farmers protest
किसानों का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 2:43 PM IST

कटनी। कृषि बिल के विरोध में किसानों के आंदोलन को जिले में भी समर्थन मिला रहा है. दूसरी ओर बढ़ते हुए डीजल और पेट्रोल के दामों से नाराज किसानों ने विरोध शुरू कर दिया है. शुक्रवार को शहर में विभिन्न संगठनों के सदस्यों और किसानों ने मिलकर अनूठा विरोध किया. जिस में डीजल पेट्रोल के बढ़े दामों को लेकर बैलगाड़ी में खुद बैल बनकर बैलगाड़ी को खिचीं. किसानों और कार्यकर्ताओं ने शहर का भ्रमण कर विरोध जताया. किसानों के बिल वापसी को लेकर भी प्रदर्शन किया.

किसानों का विरोध प्रदर्शन
किसानों ने निकाली रैली
कृषकों और संगठनों की एक टोली पन्ना मोड़ से रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए निकले और बैलगाड़ी से मुख्य मार्ग का भ्रमण किया. वहीं दूसरी टोली पीर बाबा से पैदल नारेबाजी करते हुए निकले और शहर का भ्रमण कर रैली का समापन कचहरी चौक में किया गया. जहां पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कृषि बिल को वापस लेने और डीजल पेट्रोल के दामों में कमी लाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
किसानों की चेतावनी
किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारी डॉ. एके खान ने कहा कि जिस तरह केंद्र की सरकार ने किसानों और आम जनों के हितों की बात कह कर सत्ता हासिल की थी. अब उसके विपरीत लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. जिसमें विशेष रूप से कृषक वर्ग परेशान हैं और व्यापारियों उद्योगपतियों को लाभ दिलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि कृषि बिल वापस नहीं होता तो जिले से भी बड़ी संख्या में किसान आंदोलन में शामिल होकर समर्थन देंगे. डॉ. ऐके खान ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 8 दिन के अंदर केंद्र सरकार किसान बिल वापस नहीं लेती है, तो कटनी जिले में सैकड़ों की संख्या में किसान बैल गाड़ियों में भरकर शहर को जाम करेंगे इसकी पूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी.

कटनी। कृषि बिल के विरोध में किसानों के आंदोलन को जिले में भी समर्थन मिला रहा है. दूसरी ओर बढ़ते हुए डीजल और पेट्रोल के दामों से नाराज किसानों ने विरोध शुरू कर दिया है. शुक्रवार को शहर में विभिन्न संगठनों के सदस्यों और किसानों ने मिलकर अनूठा विरोध किया. जिस में डीजल पेट्रोल के बढ़े दामों को लेकर बैलगाड़ी में खुद बैल बनकर बैलगाड़ी को खिचीं. किसानों और कार्यकर्ताओं ने शहर का भ्रमण कर विरोध जताया. किसानों के बिल वापसी को लेकर भी प्रदर्शन किया.

किसानों का विरोध प्रदर्शन
किसानों ने निकाली रैली
कृषकों और संगठनों की एक टोली पन्ना मोड़ से रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए निकले और बैलगाड़ी से मुख्य मार्ग का भ्रमण किया. वहीं दूसरी टोली पीर बाबा से पैदल नारेबाजी करते हुए निकले और शहर का भ्रमण कर रैली का समापन कचहरी चौक में किया गया. जहां पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कृषि बिल को वापस लेने और डीजल पेट्रोल के दामों में कमी लाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
किसानों की चेतावनी
किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारी डॉ. एके खान ने कहा कि जिस तरह केंद्र की सरकार ने किसानों और आम जनों के हितों की बात कह कर सत्ता हासिल की थी. अब उसके विपरीत लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. जिसमें विशेष रूप से कृषक वर्ग परेशान हैं और व्यापारियों उद्योगपतियों को लाभ दिलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि कृषि बिल वापस नहीं होता तो जिले से भी बड़ी संख्या में किसान आंदोलन में शामिल होकर समर्थन देंगे. डॉ. ऐके खान ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 8 दिन के अंदर केंद्र सरकार किसान बिल वापस नहीं लेती है, तो कटनी जिले में सैकड़ों की संख्या में किसान बैल गाड़ियों में भरकर शहर को जाम करेंगे इसकी पूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.