कटनी। कटनी जिले में अभी तक एक भी कोरोना पॉजीटिव केस नहीं मिला है. जिसके चलते जिले को ग्रीन जोन घोषित किया गया है. जहां कलेक्टर ने जरूरी चीजों की दुकानों को निर्धारित समय के लिए खोलने की छूट दे दी है.
कटनी में लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को सिर्फ निर्धारित समय के लिए खोलने की छूट प्रदान की है. बावजूद इसके इलेक्ट्रॉनिक बाजार में रौनक देखी जा रही है. आवश्यक वस्तुओं के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकानें बेखौफ होकर खुल रही हैं. वहीं एसडीएम इलेक्ट्रॉनिक की किसी भी दुकानों को खोलने की छूट न होने की बात कह रहे हैं. ऐसे में दूसरे दुकानदारों में भी भ्रम की स्थिति बनी हुई है. खुली दुकानों को देखकर भी पुलिस प्रशासन अनदेखी कर रहा है.