कटनी। राज्य सरकार ने उपभोक्ताओं के हित में 'इंदिरा गृह ज्योति' योजना की शुरुआत की थी, लेकिन इसके तहत लाभ लेने वाले हजारों उपभोक्ताओं को तय राशि से ज्यादा का बिजली बिल थमाया जा रहा है. ज्यादा बिल लेने के बाद हितग्राहियों में हड़कंप मच गया है.
ये मामला है रीठी तहसील के कहना गांव का, जहां बिजली बिल की समस्या को लेकर उजियारपुर निवासी बंदी लाल कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने बताया कि 9 हजार से ज्यादा का बिल थमाया गया है, जिसे देख उनके होश उड़ गए. उनका गुजारा शासन से मिलने वाले वृद्धा पेंशन से होता है, जिसकी सूचना एसडीएम बालवीर रमन सिंह को दी गई. उनके अनुसार 3 साल तक पेंशन की रकम भी अगर जमा की जाए, तो भी इस बिल को चुकाना मुश्किल होगा.
इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम बालवीर रमन सिंह ने कहा कि बिजली बिल के मामले सबसे अधिक आए हैं, जिसे लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को जानकारी दी गई है. इस समस्या के जल्द से जल्द निराकरण की बात कही गई है.