ETV Bharat / state

गृहस्थ संत देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी का हाल जानने पहुंच रहे राजनीति और फिल्मी हस्तियां - कटनी न्यूज

दद्दाजी को देखने पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और सीएम शिवराज की पत्नी साधना सिंह पहुंची दद्दा जी की हालत नाजुक बनी हुई है.

political-celebrities-arrived-to-know-daddas-health
दद्दा जी को देखने पहुंच रही हस्तियां
author img

By

Published : May 17, 2020, 6:47 PM IST

कटनी। गृहस्थ संत देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी की हालत लगातार नाजुक बनी हुई है. उन्हें कटनी के दद्दधाम में उनके छोटे बेटे के निवास स्थान पर लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. दद्दा जी को देखने कई राजनीतिक और फिल्मी हस्तियां पहुंच रहीं है.

दद्दा जी को देखने पहुंच रही राजनीतिक हस्तियां

दद्दा जी को देखने पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और सीएम शिवराज की पत्नी साधना सिंह पहुंची. वहीं अभिनेता आशुतोष राणा भी दद्दा जी का हाल जानने वहां पहुंचे. देव प्रभारक शास्त्री दद्दा जी एक गृहस्थ संत हैं.दद्दा जी के भक्तों में प्रदेश के कई प्रभावशाली नेता के अलावा फिल्मी कलाकार भी शामिल हैं.

बता दें अचानक तबीयत खराब होने के बाद दद्दा जी को इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में ही एक निजी विमान से दिल्ली से वापस जबलपुर लाया गया है. दद्दाजी की हालत अभी भी ठीक नहीं है और वेंटिलेटर पर ही हैं. पूर्व मंत्री संजय सत्येंद्र पाठक, मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ,नीरज दीक्षित महाराजपुर प्रदुन्न सिंह लोधी,आलोक चतुर्वेदी छतरपुर ,राजेश शुक्ला बिजावर , दग्गी राजा चंदेरी भी दद्दा जी को देखने पहुंचे.

कटनी। गृहस्थ संत देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी की हालत लगातार नाजुक बनी हुई है. उन्हें कटनी के दद्दधाम में उनके छोटे बेटे के निवास स्थान पर लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. दद्दा जी को देखने कई राजनीतिक और फिल्मी हस्तियां पहुंच रहीं है.

दद्दा जी को देखने पहुंच रही राजनीतिक हस्तियां

दद्दा जी को देखने पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और सीएम शिवराज की पत्नी साधना सिंह पहुंची. वहीं अभिनेता आशुतोष राणा भी दद्दा जी का हाल जानने वहां पहुंचे. देव प्रभारक शास्त्री दद्दा जी एक गृहस्थ संत हैं.दद्दा जी के भक्तों में प्रदेश के कई प्रभावशाली नेता के अलावा फिल्मी कलाकार भी शामिल हैं.

बता दें अचानक तबीयत खराब होने के बाद दद्दा जी को इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में ही एक निजी विमान से दिल्ली से वापस जबलपुर लाया गया है. दद्दाजी की हालत अभी भी ठीक नहीं है और वेंटिलेटर पर ही हैं. पूर्व मंत्री संजय सत्येंद्र पाठक, मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ,नीरज दीक्षित महाराजपुर प्रदुन्न सिंह लोधी,आलोक चतुर्वेदी छतरपुर ,राजेश शुक्ला बिजावर , दग्गी राजा चंदेरी भी दद्दा जी को देखने पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.