कटनी। इस्लाम धर्म में खास तौर पर शराब पीना गलत माना जाता है. लेकिन हजरत साहब के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी के मौके पर प्रदेशभर की शराब दुकानें खुली रहती हैं, जिसके चलते मुसलिम समुदाय के लोगों ने एसडीएम को राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन सौंपा है. जिसमें हजरत साहब के जन्मदिन पर देश में एक दिन के लिए शराब बंद करने की मांग की गई है.
ईद मिलादुन्नबी के दिन शराब बंदी की मांग, मुस्लिम समुदाय ने राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन
कटनी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने हजरत साहब के जन्मदिन के अवसर पर देश में एक दिन के लिए शराबबंद करने की मांग की है.
मुस्लिम समुदाय की शराब बंदी की मांग
कटनी। इस्लाम धर्म में खास तौर पर शराब पीना गलत माना जाता है. लेकिन हजरत साहब के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी के मौके पर प्रदेशभर की शराब दुकानें खुली रहती हैं, जिसके चलते मुसलिम समुदाय के लोगों ने एसडीएम को राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन सौंपा है. जिसमें हजरत साहब के जन्मदिन पर देश में एक दिन के लिए शराब बंद करने की मांग की गई है.
Intro:कटनी । वैसे तो देश दुनिया के तमाम धर्मों में साहब को प्रतिबंधित किया गया है । लेकिन इस्लाम में खास तौर पर शराब हराम माना जाता है । बात करें हजरत साहब की तो उन्होंने भी जिंदगी भर एक बात का संदेश दिया है कि शराब गंदी चीज है । जिसको हमारे समाज से दूर किया जाए और इस्लाम में इसे पूर्ण प्रतिबंध किया गया है । लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि जब हजरत साहब का जन्मदिन आता है । यानी ईद मिलादुन्नबी इस दिन पूरे प्रदेश की शराब दुकानें खुली रहती हैं । और लोग छक कर शराब पीते हैं । इस बात की तकलीफ उन तमाम लोगों को है । जो मोहम्मद हुसैन साहब के उपासक हैं ।उनके बताए नक्शे कदम पर चल रहे हैं ।
Body:वीओ - कटनी की हसीन हुसैनी सोसाइटी भी मोहम्मद साहब के इस संदेश को पूरे देश दुनिया में फैला रही है लेकिन हजरत साहब के जन्मदिन के दिन खुलेआम शराब बेचे जाने से इन्हें भी तकलीफ होती है कटनी में हसनी हुसैनी पार्टी ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोते हुए मांग की है कि हर साल मिलादुन्नबी दिन शराब बंद किया जाए । ताकि हजरत साहब ने हमें कायनात सौंपी है । कम से कम हजरत साहब को हमारी ओर से उनके जन्मदिन पर दिया जा सके । और 1 दिन के लिए ही सही पर बंद कर दी जाए ।
Conclusion:फाइनल - मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ज्ञापन देते हुए राजपाल से निवेदन किया है कि भारत में तमाम मजहब और कौम को रहने की इजाजत है और सभी धर्मों को बराबर सम्मान दिया जाता है ऐसे में उनकी एक छोटी सी मांग को अगर मान लिया जाएगा तो यह तमाम धर्मालंबी सरकार और कानून के शुक्रगुजार रहेंगे । मुस्लिम समुदाय के ज्ञापन को लेते हुए कटनी एसडीएम बलवीर रमन सिंह ने कहा कि इन्हें जो भी मानेगी है इन मांगों का ज्ञापन लेकर सरकार को प्रेषित किया जाएगा ।
बाईट - मुस्लिम
बाईट - मुस्लिम
बाईट - बालवीर रमन - एसडीएम
Body:वीओ - कटनी की हसीन हुसैनी सोसाइटी भी मोहम्मद साहब के इस संदेश को पूरे देश दुनिया में फैला रही है लेकिन हजरत साहब के जन्मदिन के दिन खुलेआम शराब बेचे जाने से इन्हें भी तकलीफ होती है कटनी में हसनी हुसैनी पार्टी ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोते हुए मांग की है कि हर साल मिलादुन्नबी दिन शराब बंद किया जाए । ताकि हजरत साहब ने हमें कायनात सौंपी है । कम से कम हजरत साहब को हमारी ओर से उनके जन्मदिन पर दिया जा सके । और 1 दिन के लिए ही सही पर बंद कर दी जाए ।
Conclusion:फाइनल - मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ज्ञापन देते हुए राजपाल से निवेदन किया है कि भारत में तमाम मजहब और कौम को रहने की इजाजत है और सभी धर्मों को बराबर सम्मान दिया जाता है ऐसे में उनकी एक छोटी सी मांग को अगर मान लिया जाएगा तो यह तमाम धर्मालंबी सरकार और कानून के शुक्रगुजार रहेंगे । मुस्लिम समुदाय के ज्ञापन को लेते हुए कटनी एसडीएम बलवीर रमन सिंह ने कहा कि इन्हें जो भी मानेगी है इन मांगों का ज्ञापन लेकर सरकार को प्रेषित किया जाएगा ।
बाईट - मुस्लिम
बाईट - मुस्लिम
बाईट - बालवीर रमन - एसडीएम