ETV Bharat / state

नाबालिग बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी - बड़वारा थाना

शनिवार देर रात कटनी जिले के बड़वारा इलाके में 15 वर्षीय नाबालिग बच्चे की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Dead body of minor child was found in barwada
नाबालिग बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी
author img

By

Published : May 3, 2020, 8:28 PM IST

Updated : May 4, 2020, 9:52 AM IST

कटनी। कटनी के बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम झिंझरी में शनिवार की देर रात एक खेत में नाबालिग बच्चे की लाश मिली है. ग्रामीणों ने आनन फानन में शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. साथ ही मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

नाबालिग बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

वहीं बच्चे के परिजनों के मुताबिक मृतक दीपक पटेल दो दिन पहले से लापता था. पहले तो जब देर शाम तक दीपक घर वापस नहीं लौटा तो आप पास तलाश किया गया, लेकिन कहीं पता नहीं चला. तो दूसरे दिन रिश्तेदारों के यहां भी ढूंढा गया लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. जहां शनिवार देर रात गांव के एक खेत में उसकी लाश मिलने की खबर लगी. वहीं मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए बताया कि मृतक दीपक को आखिरी बार गांव के कुछ युवकों के साथ नाले की तरफ जाते देखा गया था. मृतक के शरीर मे कई जगहों पर चोट के गंभीर निशान हैं, जिससे पता चलता है कि उसकी हत्या की गई है. मृतक के पिता ने आरोपियों के खिलाफ सख्ती कार्रवाई करने की मांग की है.

बड़वारा थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्दी ही खुलासा कर दिया जाएगा. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.

कटनी। कटनी के बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम झिंझरी में शनिवार की देर रात एक खेत में नाबालिग बच्चे की लाश मिली है. ग्रामीणों ने आनन फानन में शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. साथ ही मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

नाबालिग बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

वहीं बच्चे के परिजनों के मुताबिक मृतक दीपक पटेल दो दिन पहले से लापता था. पहले तो जब देर शाम तक दीपक घर वापस नहीं लौटा तो आप पास तलाश किया गया, लेकिन कहीं पता नहीं चला. तो दूसरे दिन रिश्तेदारों के यहां भी ढूंढा गया लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. जहां शनिवार देर रात गांव के एक खेत में उसकी लाश मिलने की खबर लगी. वहीं मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए बताया कि मृतक दीपक को आखिरी बार गांव के कुछ युवकों के साथ नाले की तरफ जाते देखा गया था. मृतक के शरीर मे कई जगहों पर चोट के गंभीर निशान हैं, जिससे पता चलता है कि उसकी हत्या की गई है. मृतक के पिता ने आरोपियों के खिलाफ सख्ती कार्रवाई करने की मांग की है.

बड़वारा थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्दी ही खुलासा कर दिया जाएगा. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.

Last Updated : May 4, 2020, 9:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.