कटनी। भीषण गर्मी के कारण जहां जन जीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं जंगली जनवरों का भी बुरा हाल है. गर्मी के चलते पानी की तलाश में भटकते-भटकते एक चीतल जंगल से रिहयाशी इलाके की ओर आ गया. जहां आवारा कुत्तों ने उसपर हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई.
मामला सरस वाही वनपरिछेत्र के खेरवा गांव का है. जहां पर बने मुर्गी फॉर्म के पीछे जंगल से पानी की तलाश में पहुंचा. जहां आवारा कुत्तों ने उसपर हमला कर दिया. खेत में काम कर रहे ग्रमीणों ने कुत्तों को जैसे-तैसे भगाया. लेकिन हमले में घायल चीतल की मौत हो गई.
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक गर्मी के दिनों में अक्सर जंगली जानवर गांव की ओर पानी और खाने की तलाश में भटकते हुए आते है. अभी इन जानवरों के लिए जंगल में पानी के लिए मुख्य स्रोतों से व्यवस्था की जा रही है.