कटनी । "स्वच्छ कटनी, स्वस्थ कटनी" कार्यक्रम के उद्देश्य को लेकर हर साल की तरह इस साल भी "रन फॉर कटनी" का आयोजन किया गया. इसको लेकर प्रतिभागियों के उत्साह का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता था कि सुबह 6 बजे कड़ाके की ठंड होने के बावजूद छोटे-छोटे बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई.
"रन फॉर कटनी" मैराथन दौड़ शुरू होने के पहले वॉर्मअप सांग कराया गया, जिसे प्रिया गुरनानी, दिव्या डिसूजा और रोहित मेहरोत्रा द्वारा लीड किया गया. इस सांग की धुन पर हजारों की भीड़ थिरकने लगी.
जिला एथलेटिक्स संघ और जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग के मार्गदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष मिथलेश जैन, कार्यक्रम आयोजक मौसूफ अहमद, नगर निगम आयुक्त आर पी सिंह, कांग्रेस नेता मोहन बत्रा और समाजसेवी मनीष गेई ने हरी झंडी दिखाकर "रन फॉर कटनी" को रवाना किया गया. यह स्टेशन चौराहे से शुरू होकर सुभाष चौक, मिशन चौक, चांडक चौक, आदर्श कॉलोनी तिराहा, घंटाघर, गर्ग चौराहा और बरही रोड होते हुए स्टेशन चौराहे पहुंचकर खत्म हुई.