ETV Bharat / state

"स्वच्छ कटनी, स्वस्थ कटनी" कार्यक्रम में बच्चों और बुजुर्गों ने लिया हिस्सा - जिला एथलेटिक्स संघ

कटनी शहर में "स्वच्छ कटनी, स्वस्थ कटनी" के उद्देश्य को लेकर हर साल की तरह इस साल भी "रन फॉर कटनी" का आयोजन किया गया, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों ने भी भाग लिया.

"Run for Katni" organized
"रन फॉर कटनी" का आयोजन
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 9:36 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 10:36 PM IST

कटनी । "स्वच्छ कटनी, स्वस्थ कटनी" कार्यक्रम के उद्देश्य को लेकर हर साल की तरह इस साल भी "रन फॉर कटनी" का आयोजन किया गया. इसको लेकर प्रतिभागियों के उत्साह का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता था कि सुबह 6 बजे कड़ाके की ठंड होने के बावजूद छोटे-छोटे बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई.

"रन फॉर कटनी" का आयोजन

"रन फॉर कटनी" मैराथन दौड़ शुरू होने के पहले वॉर्मअप सांग कराया गया, जिसे प्रिया गुरनानी, दिव्या डिसूजा और रोहित मेहरोत्रा द्वारा लीड किया गया. इस सांग की धुन पर हजारों की भीड़ थिरकने लगी.

जिला एथलेटिक्स संघ और जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग के मार्गदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष मिथलेश जैन, कार्यक्रम आयोजक मौसूफ अहमद, नगर निगम आयुक्त आर पी सिंह, कांग्रेस नेता मोहन बत्रा और समाजसेवी मनीष गेई ने हरी झंडी दिखाकर "रन फॉर कटनी" को रवाना किया गया. यह स्टेशन चौराहे से शुरू होकर सुभाष चौक, मिशन चौक, चांडक चौक, आदर्श कॉलोनी तिराहा, घंटाघर, गर्ग चौराहा और बरही रोड होते हुए स्टेशन चौराहे पहुंचकर खत्म हुई.

कटनी । "स्वच्छ कटनी, स्वस्थ कटनी" कार्यक्रम के उद्देश्य को लेकर हर साल की तरह इस साल भी "रन फॉर कटनी" का आयोजन किया गया. इसको लेकर प्रतिभागियों के उत्साह का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता था कि सुबह 6 बजे कड़ाके की ठंड होने के बावजूद छोटे-छोटे बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई.

"रन फॉर कटनी" का आयोजन

"रन फॉर कटनी" मैराथन दौड़ शुरू होने के पहले वॉर्मअप सांग कराया गया, जिसे प्रिया गुरनानी, दिव्या डिसूजा और रोहित मेहरोत्रा द्वारा लीड किया गया. इस सांग की धुन पर हजारों की भीड़ थिरकने लगी.

जिला एथलेटिक्स संघ और जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग के मार्गदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष मिथलेश जैन, कार्यक्रम आयोजक मौसूफ अहमद, नगर निगम आयुक्त आर पी सिंह, कांग्रेस नेता मोहन बत्रा और समाजसेवी मनीष गेई ने हरी झंडी दिखाकर "रन फॉर कटनी" को रवाना किया गया. यह स्टेशन चौराहे से शुरू होकर सुभाष चौक, मिशन चौक, चांडक चौक, आदर्श कॉलोनी तिराहा, घंटाघर, गर्ग चौराहा और बरही रोड होते हुए स्टेशन चौराहे पहुंचकर खत्म हुई.

Intro:के उत्साह का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता था कि सुबह 6 बजे कड़ाके की ठंड होने के बावजूद छोटे-छोटे बच्चों से लेकर युवा एवं बुजुर्गों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई।

कटनी. स्वस्थ कटनी, स्वच्छ कटनी के उद्देश्य को लेकर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रन फॉर कटनी का आयोजन किया गया। रन फॉर कटनी को लेकर प्रतिभागियों के उत्साह का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता था कि सुबह 6 बजे कड़ाके की ठंड होने के बावजूद छोटे-छोटे बच्चों से लेकर युवा एवं बुजुर्गों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई।
Body:वीओ - रन फॉर कटनी मैराथन दौड़ शुरू होने के पहले वार्मअप सांग कराया गया, जिसे जिन पिया गुरनानी, दिव्या जसूजा, रोहित मेहरोत्रा द्वारा लीड कराया गया, इस सांग की धुन पर हजारों की भीड़ थिरकने लगी। Conclusion:फाईनल - जिला एथलेटिक्स संघ एवं जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग के मार्गदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष मिथलेश जैन, कार्यक्रम आयोजक एडव्होकेट मौसूफ अहमद, नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह, कांग्रेस नेता मोहन बत्रा, पवन मित्तल, समाजसेवी मनीष गेई ने हरी झंडी दिखाकर रन फॉर कटनी को रवाना किया गया। रन फॉर कटनी स्टेशन चौराहे से शुरू होकर सुभाष चौक, मिशन चौक, चांडक चौक, आदर्श कॉलोनी तिराहा, घंटाघर, गर्ग चौराहा, बरही रोड होते हुए स्टेशन चौराहे पहुंचकर समाप्त हुई ।
Last Updated : Dec 30, 2019, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.