कटनी। जिले में मध्य प्रदेश सरकार की मंशा अनुरूप जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत शनिवार को किसानों की गुलाबी फार्म का निराकरण करने के लिए जिला सहकारी बैंक की शाखाओं में शिविर लगाया गया.
शाखा प्रबंधक ने बताया कि जिन किसानों ने ऋण माफी योजना के तहत विवाद या किसी विसंगति की स्थिति के कारण गुलाबी फॉर्म भरे थे, उनके निराकरण के लिए जिला सहकारी बैंक के सभी शाखाओं में 21 दिसंबर को कैंप लगाए गए हैं, जहां पर भारी तादाद में किसान पहुंचकर अपनी समस्याएं बता रहे हैं.
शिविरों में सभी किसानों ने गुलाबी फॉर्म भरे थे. और बैंक शाखा में दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपनी समस्या का निराकरण करा रहे हैं. इसी के तहत जिला सहकारी बैंक की मुख्य शाखा में 45 किसानों का निराकरण किया जा चुका है. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि देर शाम तक 100 से डेढ़ सौ किसानों का निराकरण होगा.