कटनी। मैहर रेलखंड के झुकेही स्टेशन आउटर में एक महिला का शव क्षत-विक्षत पड़े होने की सूचना ट्रैकमैन रेल पुलिस के साथ स्टेशन मास्टर को दी गई थी. सूचना पर जीआरपी ने जांच करनी शुरू कर दी है.
जीआरपी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया है. जीआरपी के अनुसार महिला की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष की होगी. महिला की शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. जीआरपी पुलिस ने बताया कि किसी अज्ञात ट्रेन से टकराकर महिला की मौत हुई है. महिला के सिर में अत्यधिक चोट होने के कारण घटनास्थल पर महिला ने दम तोड़ा है. हालांकि अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है.