कटनी। बीजेपी-कांग्रेस के बीच सियासी बयानबाजी लगातार जारी है. इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पीसीसी चीफ कमलनाथ को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, कमलनाथ अपने नेताओं के साथ भारत देश को भी बदनाम कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कमलनाथ पर तीखे वार भी किए. वहीं वीडी शर्मा ने कटनी में पत्रकारों से वार्ता में कोरोना की तीसरी लहर पर भी चर्चा की.
देश के बदनाम कर रहे 'नाथ' : बीजेपी
कटनी पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पीसीसी चीफ कमलनाथ पर कई गंभीर आरोप लगाए. वीडी शर्मा ने कहा, 'कमलनाथ अपने नेताओं के साथ भारत देश को भी बदनाम कर रहे हैं. देश के खिलाफ इस तरह की बयानबाजी करना संवैधानिक पद बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देता.' वीडी शर्मा ने यह भी बताया कि एक बार वह चाइना गए थे, तब वहां के किसी व्यक्ति ने कन्हैया कुमार के खिलाफ देश के खिलाफ बयानबाजी करने का जिक्र किया था. इस दौरान उस व्यक्ति ने कहा था कि चाइना में ऐसा बयान अगर कोई देता तो उसे जिंदा गाड़ देते. वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि देशभक्ति यह होती है. वह नहीं जो कमलनाथ दिखाते हैं. इसके अलावा वीडी शर्मा ने हनी ट्रैप केस के साक्ष्यों को भी छुपाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद का कमलनाथ ने दुरुपयोग किया था.
कोरोना की तीसरी लहर पर बोले वीडी शर्मा
कोरोना को लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि वैज्ञानिकों के अनुसार इसके बाद जो कोरोना की तीसरी लहर आ रही है. इसमें बताया जा रहा है कि इस लहर में बच्चों पर काफी असर पड़ने वाला है, लेकिन सांसद ने यह भी कहा कि वह नहीं चाहते कि बच्चों पर इस महामारी का असर हो. इसके लिए वह भगवान से प्राथना करते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को अच्छा करने के लिए तमाम कोशिश कर रही है.
एलोपैथिक और आयुर्वेदिक दवा को लेकर छिड़ी जंग में भी वीडी शर्मा ने अपनी राय दी. उन्होंने कहा, इसके लिए कोई भी भ्रमित नहीं है, बाबा राम देव योग गुरू हैं. ऐलोपैथिक दवा का अपना महत्व है और आयुर्देक दवा का अपना महत्व. बाबा रामदेव ने जो बात कही है, सबके अपने-अपने महत्व हैं.