ETV Bharat / state

लॉकडाउन के चलते भूखे न रह जाएं लोग, बीजेपी विधायक लगातार मुहैया करा रहे भोजन - गरीबों को फ्री खाना

देशभर में हुए लॉकडाउन का असर सबसे ज्यादा गरीब तबके के लोगों में देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन के चलते उनके सामने रोटी की समस्या आ खड़ी हुई है. इसी बीच कटनी के बीजेपी विधायक संदीप जायसवाल द्वारा लगातार भोजन गरीब लोगों के पास तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है.

bjp mla sandeep jaiswal providing free food to needy people
गरीबों के लिए बीजेपी विधायक आए आगे
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 12:57 PM IST

कटनी- पिछले 9 दिनों से चल रहे लॉकडाउन की वजह से सभी तरह की दुकान पूरी तरह से बंद हैं. जिसके चलते दिहाड़ी मजदूरी कर पेट भरने वालों के सामने जीवनयापन की समस्या आ खड़ी हुई है. रिक्शा-ठेलाचालक, चाय-पान के छोटे दुकानदार, फेरी करने वाले, फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले और रेहड़ी पर दुकान लगाने वाले हजारों की तादाद में लोगों के सामने आमदनी का कोई जरिया न होने की वजह से अब उनका घर-परिवार दाने-दाने के लिए मोहताज हो गया है. वहीं कटनी में ऐसे ही लोगों की मदद करने के लिए बीजेपी विधायक आगे आए हैं.

बीजेपी विधायक मुहैया करा रहे भोजन
भूखे-प्यासे रह रहे गरीब मजदूरों के लिए बीजेपी विधायक संदीप जयसवाल लगातार पिछले नौ दिन से दोनों टाइम का भोजन बनवा रहे हैं. जिला पंचायत सदस्य डॉ एके खान ने बताया कि बीजेपी विधायक संदीप जायसवाल ने सराहनीय कार्य किया है, जिसकी मैं प्रशंसा कर रहा हूं. विधायक द्वारा लगातार शहर के गरीब तबके के लोगों को दोनों टाइम का खाना पहुंचाया जा रहा है. जिस वजह गरीब तबके के लोग भी उनकी सराहना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना में परोपकार: कई कंपनियों और सामाजिक संगठनों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया सहयोग

कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. जिस वजह से लोगों से घरों में रहने की अपील भी लगातार शासन-प्रशासन कर रहा है.

कटनी- पिछले 9 दिनों से चल रहे लॉकडाउन की वजह से सभी तरह की दुकान पूरी तरह से बंद हैं. जिसके चलते दिहाड़ी मजदूरी कर पेट भरने वालों के सामने जीवनयापन की समस्या आ खड़ी हुई है. रिक्शा-ठेलाचालक, चाय-पान के छोटे दुकानदार, फेरी करने वाले, फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले और रेहड़ी पर दुकान लगाने वाले हजारों की तादाद में लोगों के सामने आमदनी का कोई जरिया न होने की वजह से अब उनका घर-परिवार दाने-दाने के लिए मोहताज हो गया है. वहीं कटनी में ऐसे ही लोगों की मदद करने के लिए बीजेपी विधायक आगे आए हैं.

बीजेपी विधायक मुहैया करा रहे भोजन
भूखे-प्यासे रह रहे गरीब मजदूरों के लिए बीजेपी विधायक संदीप जयसवाल लगातार पिछले नौ दिन से दोनों टाइम का भोजन बनवा रहे हैं. जिला पंचायत सदस्य डॉ एके खान ने बताया कि बीजेपी विधायक संदीप जायसवाल ने सराहनीय कार्य किया है, जिसकी मैं प्रशंसा कर रहा हूं. विधायक द्वारा लगातार शहर के गरीब तबके के लोगों को दोनों टाइम का खाना पहुंचाया जा रहा है. जिस वजह गरीब तबके के लोग भी उनकी सराहना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना में परोपकार: कई कंपनियों और सामाजिक संगठनों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया सहयोग

कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. जिस वजह से लोगों से घरों में रहने की अपील भी लगातार शासन-प्रशासन कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.