ETV Bharat / state

अवैध रेत खदानों के खिलाफ कार्रवाई जारी, 9 रेत परिवहन वाहनों को किया जब्त, ईटीवी भारत की खबर का असर

कटनी में अवैध रेत खनन के खिलाफ राजस्व विभाग की कार्रवाई जारी है. जिसके चलते 9 रेत परिवहन वाहनों को जब्त किया है.

रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई
author img

By

Published : Mar 14, 2019, 10:30 PM IST

कटनी। जिले में अवैध रेत खनन के खिलाफ सख्त के साथ कार्रवाई की जा रही है. कलेक्टर पंकज जैन के निर्देश के बाद बड़वारा विकासखंड के अंतर्गत राजस्व विभाग ने रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देते हुए 9 वाहनों को जब्त किया है.

शासन द्वारा बनाई गई नई खरीद नीति में जैसे ही रेत खदानों की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों को मिली, वैसे ही रेत माफियाओं का अवैध कारोबार चरम पर दिखने लगा था. कुछ दिनों पहले महानदी और कुमारनदी का सीना छलनी करने की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. जिसको लेकर कलेक्टर पंकज जैन के निर्देश पर माइनिंग व राजस्व विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ रेत खदानों के खिलाफ कार्रवाई की.

रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई

खनिज अधिकारी दीपमाला तिवारी ने बताया कि अवैध खनिज के खिलाफ कार्रवाई के दौरान 9 हाईवा वाहनों को जब्त किया गया. जिन पर खनिज नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी. वहीं गणेशपुर, देवरी व सलैया पर भी अवैध रेत परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जिले में माइनिंग कॉर्पोरेट को चार रेत खदान और ग्राम पंचायतों को सात खदानें चलाने को मिली हैं. रेत माफिया पंचायत और सचिव व सरपंच की मिलीभगत से रेत उत्खनन की कार्रवाई की जा रही थी. रेत का दोहन कर रही मशीने ओर हाइवा ट्रक को जब्त किया गया. इस कार्रवाई से रेत माफियों में हड़कम मचा हुआ है.

कटनी। जिले में अवैध रेत खनन के खिलाफ सख्त के साथ कार्रवाई की जा रही है. कलेक्टर पंकज जैन के निर्देश के बाद बड़वारा विकासखंड के अंतर्गत राजस्व विभाग ने रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देते हुए 9 वाहनों को जब्त किया है.

शासन द्वारा बनाई गई नई खरीद नीति में जैसे ही रेत खदानों की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों को मिली, वैसे ही रेत माफियाओं का अवैध कारोबार चरम पर दिखने लगा था. कुछ दिनों पहले महानदी और कुमारनदी का सीना छलनी करने की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. जिसको लेकर कलेक्टर पंकज जैन के निर्देश पर माइनिंग व राजस्व विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ रेत खदानों के खिलाफ कार्रवाई की.

रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई

खनिज अधिकारी दीपमाला तिवारी ने बताया कि अवैध खनिज के खिलाफ कार्रवाई के दौरान 9 हाईवा वाहनों को जब्त किया गया. जिन पर खनिज नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी. वहीं गणेशपुर, देवरी व सलैया पर भी अवैध रेत परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जिले में माइनिंग कॉर्पोरेट को चार रेत खदान और ग्राम पंचायतों को सात खदानें चलाने को मिली हैं. रेत माफिया पंचायत और सचिव व सरपंच की मिलीभगत से रेत उत्खनन की कार्रवाई की जा रही थी. रेत का दोहन कर रही मशीने ओर हाइवा ट्रक को जब्त किया गया. इस कार्रवाई से रेत माफियों में हड़कम मचा हुआ है.

Intro:कटनी । जिले के बड़वारा विकासखंड के अंतर्गत रेत खदानों पर सक्रिय दबंग रेत माफियाओं ने ग्राम पंचायत के नाम से मंजूरी रेत खदानों पर कब्जा करने वह करके महानदी और कुमार नदी का सीना छलनी करने की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था जिसको लेकर नागावत कलेक्टर पंकज जैन के निर्देश पर माइनिंग व राजस्व विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ रेत खदानों व आवाज से लोड ट्रकों पर कारवाही की।


Body:वीओ - शासन द्वारा बनाई गई नई खरीद नीति में जैसे ही रेत खदानों की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों को मिली वैसे ही रेत माफियाओं का अवैध कारोबार चरम पर देखने लगा था जिसको लेकर ईटीवी भारत प्रमुखता से खबर को उठाया था खबर दिखाने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया । खनिज अधिकारी दीपमाला ने बताया कि खनिज संपदा का दोहन कर ले जा रहे थे इसी दौरान 8 हाईवा को जप्त कर कार्रवाई की गई ,और वही गणेशपुर ,देवरी , सलैया नदियों , रैम्प बनाये थे जिस से अबैध उठाखनन करते थे उसे भी मुक्त कराया गया , यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ।


Conclusion:फाईनल - गौरतलब है कि जिले में माईनिग कार्पोरेट की चार रेत खदान सुविकृत और ग्राम पंचायतों को की 7 खदानें चलाने को मिली जिस में रेत माफियो ने पंचायत सचिव व सरपंच से सांठगांठ कर उठाखनन कर रहे थे जिस पर आज कार्यवाही हुई । सब से खास बात ये है कि नदियों से रेत का दोहन करते मशीने ओर हाइवा ट्रक तो पकड़े गए लेकिन आज तक राजसाद कि कार्यवाही नही हुई जिस कारण अबैध उठाखनन कर्ताओ के हौसले बुलंद है । जब कि नियम है कि अगर नदियों के अंदर जो भी वाहन पाए जाते है उन्हें राजसाद करने की । बहरहाल इस कार्यवाही से रेत माफियो में हड़कम कई इस्थिति बनी हुई है ।
बाईट - दीपमाला तिवारी ( माईनिग अधिकारी कटनी )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.