कटनी। बड़वारा में सक्रिय रेत माफियाओं के खिलाफ खनिज विभाग ने शुक्रवार को रेत खदानों पर छापामार कार्रवाई की, इस दौरान खनन में लगे 5 ट्रक-5 ट्रैक्टर ट्राली भी जब्त किया है.
प्रदेश सरकार द्वारा नई खनिज नीति बनाई गई थी, जिसमें रेत खदानों की जिम्मेदारी पंचायतों को मिली है, लेकिन जैसे ही जिम्मेदारी पंचायत को मिली, वैसे ही रेत का अवैध कारोबार करने वालों को एक और नया रास्ता मिल गया. जिसके बाद अवैध खनन की रफ्तार और बढ़ गई.
खनिज विभाग ने सजगता दिखाते हुए अवैध रेत खनन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की है. जिसमें 5 हाइवा और 5 ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है. साथ ही कलेक्टर ने भी निर्देश दिये हैं कि खदानों की नपाई की जाए.