कटनी। जिले के एक परिवार में त्योहार का जश्न मातम में बदल गया. बिलहरी गांव के रहने वाले युवक की आग में झुलसने से मौत हो गई. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.
मातम में बदला कजलियां का त्यौहार,एक युवक की आग में जलने से मौत - मध्यप्रदेश न्यूज
कटनी में एक युवक की आग में जलने से मौत हो गई. परिजनों नें आरोप लगाया है कि युवक की गांव के ही कुछ लोगों ने उसकी हत्या की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
एक युवक की आग में जलने से मौत
कटनी। जिले के एक परिवार में त्योहार का जश्न मातम में बदल गया. बिलहरी गांव के रहने वाले युवक की आग में झुलसने से मौत हो गई. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.
Intro:कटनी । पूरा देश कजलियां विसर्जन कर एक दूसरे के गले मिलकर पुराने गिले-शिकवे भूल कर खुशियां मना रहे थे । इसी क्रम में कुठला थाना अंतर्गत ग्राम बिलहरी में भी काजलियो का त्यौहार मनाया जा रहा था । उसी दौरान आशीष चौधरी को आग से जलते देख पूरा गांव सन्न रह गया जैसे मानव खुशियों का माहौल मातम में तब्दील हो गया हो ।
Body:वीओ 1- कुठला थाना के बिलहरी में आशीष चौधरी गांव के कजलियां समारोह में गया था । जहां उसका गांव के कुछ लोगों से विवाद हो गया । विवाद होने के कुछ समय बाद ही चीख-पुकार की आवाज आने पर परिजनों ने जाकर देखा तो आशीष आग में जल रहा था । लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और आग से झुलसे आशीष को रात्रि 10:00 बजे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे और भर्ती कराया जहां इलाज दौरान शनिवार सुबह आशीष की मौत हो गई ।
वीओ 2- मृतक आशीष की माने आरोप लगाते हुए बताएं कि हमारे ही गांव निवासी पवन पिता बल्लू चौधरी व इनके पूरे परिवार वालों ने पहले मेरे पुत्र आशीष चौधरी के साथ मारपीट किए फिर केरोसिन डालकर आग लगा दी है । जिस कारण आशीष आग में झुलस गया और उसकी मौत हो गई।
Conclusion:फाईनल - वही बिलहरी चौकी पुलिस ने बताया कि आग से जलने के बाद मौत हुई है । जिस पर आज पंचनामा कार्रवाई की जा रही है । लेकिन अभी तक यह पता नहीं चला कि कैसे आग लगी है । बहरहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है । जांच के बाद ही हकीकत सामने आ सकेगी कि आशीष ने खुद को आग के हवाले किया है या उसे जिंदा जलाया गया है ।
बाईट - म्रतक की मां
बाईट - रामकांत दुवे - जांच अधिकारी पुलिस
Body:वीओ 1- कुठला थाना के बिलहरी में आशीष चौधरी गांव के कजलियां समारोह में गया था । जहां उसका गांव के कुछ लोगों से विवाद हो गया । विवाद होने के कुछ समय बाद ही चीख-पुकार की आवाज आने पर परिजनों ने जाकर देखा तो आशीष आग में जल रहा था । लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और आग से झुलसे आशीष को रात्रि 10:00 बजे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे और भर्ती कराया जहां इलाज दौरान शनिवार सुबह आशीष की मौत हो गई ।
वीओ 2- मृतक आशीष की माने आरोप लगाते हुए बताएं कि हमारे ही गांव निवासी पवन पिता बल्लू चौधरी व इनके पूरे परिवार वालों ने पहले मेरे पुत्र आशीष चौधरी के साथ मारपीट किए फिर केरोसिन डालकर आग लगा दी है । जिस कारण आशीष आग में झुलस गया और उसकी मौत हो गई।
Conclusion:फाईनल - वही बिलहरी चौकी पुलिस ने बताया कि आग से जलने के बाद मौत हुई है । जिस पर आज पंचनामा कार्रवाई की जा रही है । लेकिन अभी तक यह पता नहीं चला कि कैसे आग लगी है । बहरहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है । जांच के बाद ही हकीकत सामने आ सकेगी कि आशीष ने खुद को आग के हवाले किया है या उसे जिंदा जलाया गया है ।
बाईट - म्रतक की मां
बाईट - रामकांत दुवे - जांच अधिकारी पुलिस