कटनी । लॉकडाउन में ज्यादातर युवा अपने-अपने घरों मे बैठकर परिवार के साथ समय बिता रहे हैं, तो कुछ वीडियो गेम, टिक-टॉक बना कर अपना टाइम पास कर रहे हैं. पर कुछ युवा ऐसे भी हैं जो इस वक्त बेजुबान जानवरों का साहारा बन रहें है.
कटनी में जनता कर्फ्यू के बाद युवाओं की एक टोली ने द एनिमल कीपर्स नामक एक संस्था बनाई है. इस संस्था के माध्यम से शहर के युवा सड़कों पर घूम घूम कर सैकड़ों मवेशियों का खाना खिलाने का काम कर रहे हैं.
लॉकडाउन के चलते जानवरों के चारा का इंतजाम नहीं हो पाता है, जिसके बाद इन युवाओं ने जानवरों का पेट भरने के लिए रोटी बनाना शुरू किया है. रोटी बैंक के माध्यम से आज करीब 5 हजार रोटियां बनवा रहे हैं और जानवरों को खाना खिला कर पुण्य कमा रहे हैं.