कटनी। शहर के बस स्टैंड के पास एक यूनिवर्सल डिजल्स दुकान के मालिक ने खुद की कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर लोगों का हुजूम लग गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जांच शुरु कर दी है.
सीएसई एमपी प्रजापति ने बताया कि कोटवा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास यूनिवर्सल डिजल्स दुकान में पंप बनाने का काम करने वाले, 55 साल के प्रवीण मोगिया ने रविवार दोपहर को दुकान के ऊपर बने कमरे में, लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण जांच के बाद पता चलेगा.