कटनी। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच आज कटनी जिले के संजय नगर क्षेत्र से जिले में पहली बार पॉजिटिव आई 9 साल की बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ हो गई. जिसे आज जिला अस्पताल से मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पुष्पगुच्छ से स्वागत कर अस्पताल से डिस्चार्ज किया है. आज इसकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब कटनी जिले के लोगों ने एक बार फिर राहत की सांस ली है. जिले में अब दो कोरोना पॉजिटिव मरीज बचे हैं. जिनका इलाज जारी है.
दरअसल, कटनी जिले के संजय नगर क्षेत्र में रहने वाली 9 साल की बच्ची जिले में पहली बार कोरोना पॉजिटिव आई थी. जो उमरिया में अपनी वृद्धि दादी से संक्रमित हो गई थी. जिसे कटनी में उसके घर में क्वॉरेंटाइन किया गया था. जिसके बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके साथ ही 2 दिन बाद इस बच्ची के पिता भी कोरोना पॉजिटिव निकले थे. जिनका इलाज अभी भी जारी है. साथ ही एक अन्य उमरिया पान का किशोर है जिसका भी इलाज चल रहा है.
हालांकि अब कोरोना संक्रमित बच्ची की रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है. जिसके बाद आज उसे जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है .जिससे उस बच्ची और उसके परिजनों के साथ-साथ शहरवासी भी बेहद खुश हैं.
एक बार फिर लोगों ने राहत की सांस ली है. बहरहाल जिले में अब 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज बचे हैं. सिविल सर्जन डॉक्टर यशवंत वर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल में बच्ची का स्वागत कर घर भेजा गया है. उसके हौसले की भी सभी ने तारीफ की है. साथ ही 2 मरीजों का अभी भी इलाज जारी है. उनकी भी जल्द ठीक होने की संभावना डॉक्टर द्वारा जताई गई है.