कटनी। जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, जिसमें आज आईसीएमआर जबलपुर से मिली रिपोर्ट में 7 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें पुलिस लाइन झिंझरी में पदस्थ 33 वर्षीय पुलिसकर्मी, मंगल नगर मस्जिद के पास रहने वाला 35 वर्षीय युवक, द्वारका सिटी निवासी 44 वर्षीय पुरुष, बड़वारा के ग्राम भदौरा निवासी 28 वर्षीय युवक, ढीमरखेड़ा थे बड़ा कचरगवा गांव निवासी 30 वर्षीय युवक और पन्ना जिले के देवेंद्र नगर से कटनी इलाज कराने आई 18 वर्षीय युवती शामिल है.
जानकारी के अनुसार 78 सैंपल में से 57 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 21 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है, जबकि 229 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. कटनी जिले में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 181 हो गई है. जिसमें से उमरिया जिले के 4 मरीजों की गिनती कम कर दी गई, जबकि 3 लोगों की जिले में मौत भी हो चुकी है.