कटनी। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के चलते दूसरे प्रांतों से कटनी जिले लौट रहे प्रवासी मजदूरों को स्थानीय स्तर पर पर्याप्त रोजगार के अवसर दिलाने, मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 2 हजार से अधिक तालाब निर्माण और अन्य कच्चे कार्य संचालित किए जा रहे हैं.
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे ने बताया कि मनरेगा के तहत वर्तमान में 44 हजार प्रतिदिन का मानव दिवस रोजगार अर्जित किया जा रहा है. जबकि अन्य वर्षों में पीक टाइम पर जिले में अधिकतम 31 हजार मानव दिवस प्रतिदिन से अधिक का आंकड़ा पार नहीं कर सका था. अन्य प्रांतों से आए मजदूरों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल सके इसके लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं.
जिले में 70 हजार मजदूरों को प्रतिदिन रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सोशल डिंस्टेंसिग और बचाव की सावधानी के साथ सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्यों को संचालित किया जा रहा है.
बाहर से आए 7 हजार से अधिक प्रवासी मजदूरों के जॉब कार्ड नवीनीकृत किए गए हैं. जबकि जिन मजदूरों के पास जॉब कार्ड नहीं है उनके नए जॉब कार्ड ग्राम पंचायतों द्वारा बनाए जा रहे हैं.