कटनी। करोना संक्रमण की रफ्तार ने जिले में परेशानी बढ़ा दी है. एक ओर जहां मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड की कमी आ रही है तो दूसरी ओर ऑक्सीजन सिलेंडर की मारामारी इतनी बढ़ गई है कि अस्पतालों में खुद परिजनों को ही पीड़ित के लिए सिलेंडर की व्यवस्था करनी पड़ रही है.
- अव्यवस्था हावी है
जिला हॉस्पिटल में की जा रही सिलेंडरों की आपूर्ति में भी अव्यवस्था हावी है. जिसके चलते स्थिति यह है कि सिंगरौली से आए सिलेंडर के वाहन से 28 ऑक्सीजन सिलेंडर लापता हो गए और प्रबंधन को उनकी कोई जानकारी नहीं है. जिला अस्पताल में रविवार की रात सिंगरौली से सिलेंडर आए थे. मरीजो के परिजनों ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर जमकर हंगामा जिसके बाद पता चला कि कुछ सिलेंडर गायब हो गए हैं.
जिला अस्पताल में इलाज नहीं मिलने से मरीज परेशान, डॉक्टर्स नहीं दे रहे ध्यान
- 28 सिलेंडर का अभी तक कोई रिकॉर्ड नहीं
सिंगरौली से कटनी आये हुए 50 ऑक्सीजन सिलेंडर में से लगभग 28 सिलेंडर का अभी तक कोई रिकॉर्ड नहीं है. अस्पताल प्रबंधन ने अभी तक कोई खास ध्यान नहीं दिया जिससे आने वाले समय मे ऑक्सीजन की समस्या और बढ़ सकती है. सिलेंडर कहां गए इसकी अभी तक कोई जांच नहीं हुई है. वहीं निजी सिलेंडर सप्लायर्स के यहां सिलेंडर लेने वालों की कतारें नजर आ रही हैं.