कटनी। कटनी में कोरोना ने पूरे शहर को अपनी जद में ले लिया है. अब हर क्षेत्र से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. हाल ही में जिला अस्पताल में 14 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
बता दें, जिला अस्पताल में हुए रेपिड एंटीजन टेस्ट में 14 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसमें मदन मोहन चौबे वार्ड निवासी, शेर चौक, मान सरोवर कालोनी, आजाद चौक, एलआईसी बिल्डिंग के पीछे नई बस्ती, दुबे कॉलोनी और माधवनगर के निवासी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- जबलपुर में कोरोना संक्रमण बेलगाम, उपनगर में व्यापारियों ने बंद की दुकान
अब 14 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कटनी जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,079 हो गई है. हालांकि, इनमें से 646 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. वहीं 366 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है. जबकि कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है.