कटनी। वैश्विक महामारी के बाद लॉकडाउन से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. उन लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं जो लोग अपना गांव घर छोड़कर दूसरे शहरों में प्रवास पर हैं, लॉकडाउन के कारण ऐसे लोगों के रोजगार पर ताला लग गया है. ऐसी स्थिति में उन्हें अपने घर लौटने के अलावा कोई चारा नहीं है. लेकिन इसमें परेशानी ये है कि लोग अपने गांव लौटे तो कैसे क्योंकि यातायात के सभी साधन ठप हैं.
इस पूरे मामले में एसडीएम बालवीर ने बताया कि हरियाणा में फंसे 110 मजदूरों को तीन बसों से लाया गया है और इनका चेकअप होने के बाद इनको रीठी और बहोरीबंद गांव भेजा जा रहा है. इन लोगों के लिए भोजन और बसों की व्यवस्था कर दी गई है. गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने ऐसे मुसाफिरों की मदद का ऐलान किया और कहा गया कि ऐसे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का सरकार ने समुचित बंदोबस्त किया है.
स्वास्थ्य परीक्षण के समय मजदूरों को कोई भी जिले के अधिकारी व कर्मचारी समझाने वाले नहीं होने से मजदूर सोशल डिस्टेंस को भूलकर इकट्ठा हो गए और जिला चिकित्सालय में अपना स्वास्थ्य कराने पहुंच गए इस वजह से लोगों में दहशत का माहौल है, क्योंकि कटनी जिला ग्रीन जोन में है.