झाबुआ। कैदियों को कोरोना संक्रमण से दूर रखने के लिए जेल प्रशासन उन्हें योग, व्यायाम और काढ़ा दे रही है. कैदियों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए जेल प्रशासन ने कैदियों की रेगुलर डाइट में हल्दी के पानी से लेकर काढ़े और सलाद को भी शामिल किया है, ताकि कैदियों में संक्रमण न फैले. जेल में बंद पुरूष कैदियों के साथ महिला कैदियों को भी जिला विधिक शिविर के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षक योग सिखा रहे हैं.
योगा और काढ़े से बढ़ाई जा रही इम्यूनिटी
झाबुआ जिला जेल में बंद जितने भी कैदी हैं, उन्हें संक्रमण से बचाने के लिए काफी जतन कर रहा है. जेल में 220 कैदियों को रखे जाने की क्षमता है, लेकिन इस समय इसमें 331 विचाराधीन और सजायाफ्ता कैदी रखे हुए हैं. जेल के कैदियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जेल में मास्क पहनने के साथ इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए व्यायाम, योगा और सुर्य नमस्कार कराया जा रहा है.
डाइट में सलाद और हल्दी को किया शामिल
जिला जेल के जेलर राजेश विश्वकर्मा ने बताया की कैदियों की संक्रमण से सुरक्षा के लिए उन्हें रेगुलर डाइट में हल्दी वाला पानी, भोजन के साथ सलाद, जिसमें खीरा, ककड़ी, टमाटर, प्याज शामिल है. इसके साथ ही उन्हें आयुर्वेदिक काढ़ा और चाय दी जा रही है, ताकि कैदियों की इम्यूनिटी मजबूत बनी रहे.
कोरोना संक्रमण से प्रभावित पंचायतों में शुरू हुए भाप केंद्र, पढ़ें पूरी खबर
जेल में बंद कैदियों को अभी उनके परिजनों से मुलाकात करने पर प्रतिबंधित किया है, लेकिन उनके परिजनों से फोन पर बात करने की छुट है. इसके लिए जिला जेल में 2 टेलीफोन लगे हैं, जिससे परिजन इनसे बात कर सकें.