खरगोन। जिले में कोरोना के 4 मरीज मिलने के बाद इलाके को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं इस भागीदारी में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं. शहर के पटेल नगर कि महिलाओं ने खुद अपने मोहल्ले को लॉकडाउन करते हुए 24 घंटे पहरा दे रही हैं और लोगों को घर में रहने की हिदायत दे रही हैं. जब महिलाओं से बात की तो उन्होंने कहा कि लोग घर में सुरक्षित हैं. जो लोग बाहर घूम रहे हैं उन्हें वो बाहर ना निकलने की सलाह दे रहीं हैं.
महिलाओं ने संभाला मोर्चा
खरगोन जिले में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद जिला प्रशासन और शहरवासी सभी कोरोना से निपटने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं. पटेल नगर की रहने वाली विनीता अवस्थी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हम महिलाओं ने तय किया है कि मोहल्ले को सुरक्षित करने के लिए लॉकडाउन किया है. लॉकडाउन का पूर्ण पालन हो रहा है. इस दौरान कोई फालतू घर से बाहर नहीं आ रहा है. हम महिलाएं बारी-बारी पहरा दे रही हैं.
वहीं एक अन्य महिला भारती ने बताया कि घर से लोग बाहर न निकलें खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी रहने दें. सब देख रहे हैं कि लोग अनावश्यक ही बाहर घूम रहे हैं. हम महिलाओं की अपील है कि घर में सुरक्षित रहें.