झाबुआ। सेंधमारी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को ग्रामीणों ने रंगेहाथों पकड़ कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया था, लेकिन बामनिया पुलिस ने बिना कार्रवाई किए ही चोरों को छोड़ दिया.
रामपुरिया के सैकड़ों ग्रामीण इस समस्या को लेकर एसपी विनीत जैन के पास पहुंचे. एसपी विनीत जैन ने मामले की जानकारी तत्काल चौकी प्रभारी से लेकर एडिशनल एसपी विजय डावर को दी. एसपी ने पेटलावद एसडीओपी, और टीआई को इस मामले में विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं. एसपी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है, कि उनके साथ किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं की जाएगी.
दरअसल बामनिया चौकी पर 8 सितंबर को रामपुरिया गांव के लोगों ने गांव में सेंधमारी करने आए बदमाशों को रंगेहाथों पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था, लेकिन पुलिस ने इन बदमाशों को छोड़ दिया और अब ये बदमाश ग्रामीणों से बदला लेने की बात कह रहे हैं. जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है.