झाबुआ। गरीबों को नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाने वाले खाद्यान्न को लेकर कांग्रेस वीर सिंह भूरिय ने बड़ा बयान दिया है. विधायक ने ग्रामीणों को पूरा अनाज उपलब्ध न कराए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस पर जबरन वसूली का आरोप लगाया है.
कांग्रेस विधायक वीर सिंह भूरिया ने कहा कि जनधन खातों में जो 500 की राशि महिलाओं को केंद सरकार दे रही है, उसकी दुगुनी कीमत ग्रामीणों से पुलिस वसूली कर रही है. विधायक का कहना है कि जो लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर बैंक, अस्पताल या जरूरी काम से बाजार में आते हैं तो पुलिस कार्रवाई के नाम पर 500 से एक हजार की चालानी कार्रवाई कर रही है.
विधायक ने कहा कि गुजरात पलायन से लौटे श्रमिकों को प्रशासन के दावों के उलट यहां कोई रोजगार नहीं दिया जा रहा है. विधानसभा उपचुनाव को लेकर विधायक वीर सिंह भूरिया ने दावा करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी इसके लिए तैयार है और उप चुनाव में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी. विधायक ने कहा कि पार्टी विरोधी काम करने वाले कई जिला अध्यक्षों को रवाना कर दिया है. उन्होने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज सरकार को उप चुनाव में जनता सबक सिखाएगी.