ETV Bharat / state

झाबुआ: सड़क हादसे में छह घायल, शहडोल में एक की मौत - कोतवाली पुलिस

झाबुआ जिले से सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है, जिसमें दो बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में कुल 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है. वहीं शहडोल में हुए सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौके पर मौत हो गई. पढ़िए पूरी खबर..

road accident
सड़क दुर्घटना
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 8:58 PM IST

Updated : Oct 27, 2020, 9:58 PM IST

झाबुआ। हवाई पट्टी को जोड़ने वाले मेघनगर-झाबुआ रोड पर देर शाम दो बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में दोनों ही बाइक पर सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद घटना की सूचना एंबुलेंस और पुलिस को दी गई. बावजूद इसके एंबुलेंस काफी देर बाद मौके पर पहुंची. इसके बाद तत्काल घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया. वहीं घटना स्थल का मुआयना लेने के लिए कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची.

3 की हालत ज्यादा गंभीर

एक्सीडेंट में घायलों को देखने के लिए दुर्घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद 15-20 मिनिट तक यातायात बंद रहा. दोनों ही मोटरसाइकिल में आमने-सामने की टक्कर होने के चलते 6 में से 3 लोगों की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस ने दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुई दोनों ही मोटरसाइकिल को जब्त कर सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया है.

पढ़े: कार पलटने से दो लोगों की मौत, जबलपुर से छिंदवाड़ा की ओर जा रहे थे मुसाफिर

शहडोल में साइकिल सवार की मौके पर मौत

शहडोल में नेशनल हाइवे के बटुरा रोड पुल के पास से सड़क हादसे का मामला सामने आया है, जिसमें बाइक ने साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में साइकल पर सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. साइकल सवार व्यक्ति अनूपपुर की ओर से आ रहा था, तभी अमलाई से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिसमें साइकल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम गोविंद सिंह था, जिसकी उम्र 56 साल बताई जा रही है.

झाबुआ। हवाई पट्टी को जोड़ने वाले मेघनगर-झाबुआ रोड पर देर शाम दो बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में दोनों ही बाइक पर सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद घटना की सूचना एंबुलेंस और पुलिस को दी गई. बावजूद इसके एंबुलेंस काफी देर बाद मौके पर पहुंची. इसके बाद तत्काल घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया. वहीं घटना स्थल का मुआयना लेने के लिए कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची.

3 की हालत ज्यादा गंभीर

एक्सीडेंट में घायलों को देखने के लिए दुर्घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद 15-20 मिनिट तक यातायात बंद रहा. दोनों ही मोटरसाइकिल में आमने-सामने की टक्कर होने के चलते 6 में से 3 लोगों की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस ने दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुई दोनों ही मोटरसाइकिल को जब्त कर सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया है.

पढ़े: कार पलटने से दो लोगों की मौत, जबलपुर से छिंदवाड़ा की ओर जा रहे थे मुसाफिर

शहडोल में साइकिल सवार की मौके पर मौत

शहडोल में नेशनल हाइवे के बटुरा रोड पुल के पास से सड़क हादसे का मामला सामने आया है, जिसमें बाइक ने साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में साइकल पर सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. साइकल सवार व्यक्ति अनूपपुर की ओर से आ रहा था, तभी अमलाई से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिसमें साइकल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम गोविंद सिंह था, जिसकी उम्र 56 साल बताई जा रही है.

Last Updated : Oct 27, 2020, 9:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.