ETV Bharat / state

झाबुआ: चौकी प्रभारी पर हमला करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार - बस चालक-परिचालकों ने किया एसआई पर हमला

गृह मंत्रालय के प्रदेश में बस परिवहन पर प्रतिबंध के बाद भी झाबुआ से गुजरात और राजस्थान बसों से मजदूरों का परिवहन किया जा रहा है. इस मामले में कार्रवाई करने वाले चौकी प्रभारी पर हमला करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

six accused who attacked the outpost in-charge arrested
चौकी प्रभारी पर हमला करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 10:58 PM IST

झाबुआ। कोरोना वायरस के खतरे के चलते मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्रालय ने प्रदेश में अंतरराज्यीय बस के परिवहन पर रोक लगा रखी है, बावजूद इसके झाबुआ जिले से बड़ी संख्या में गुजरात और राजस्थान बसों से मजदूरों को ले जाया जा रहा है. प्रतिबंध के बावजूद इन बस ऑपरेटरों द्वारा ज्यादा किराया लेकर मजदूरों को झाबुआ जिले से गुजरात पहुंचाया जा रहा है. सूचना पर ग्राम दूधी पहुंचे डुंडिया चौकी प्रभारी गोविंद भामादरे पर बस ऑपरेटरों ने हमला कर दिया. जिस पर कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

दरअसल बसों से मजदूरों के परिवहन के मामले की जानकारी मिलते ही मोर डुंडिया चौकी प्रभारी गोविंद भामादरे शनिवार को ग्राम दूधी पहुंचे थे. बस चालक से इस मामले में जानकारी लेने और बस के गुजरात ले जाने पर अनुमति संबंधी दस्तावेज की जानकारी मांगने पर पर बस चालक, परिचालक सहित 10 लोगों ने एसआई गोविंद भामदरे पर जानलेवा हमला कर दिया था. पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ शासकीय काम में बाधा डालने के आरोप में राणापुर थाने में मामला दर्ज किया था. सोमवार को पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

राणापुर पुलिस ने अंतरराज्यीय यात्रियों का परिवहन करने वाली बस को भी जब्त कर लिया है. चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार क्षेत्र में दबिश दी जा रही है. पुलिस ने बताया कि बस ऑपरेटर गांव के कुछ लोगों को मोटी रकम देकर यात्रियों को उनकी बसों से गुजरात भेजने के लिए लॉबिंग करवाने के काम पर लगा रखा है, इन लोगों को मोटी रकम के बदले यहां के छोटे-मोटे तमाम विवादों का निपटारा भी करना था, ऐसे में इन लोगों ने पुलिस अधिकारी पर भी हमला कर दिया, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने इस मामले में शामिल लोगों की धरपकड़ करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

झाबुआ। कोरोना वायरस के खतरे के चलते मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्रालय ने प्रदेश में अंतरराज्यीय बस के परिवहन पर रोक लगा रखी है, बावजूद इसके झाबुआ जिले से बड़ी संख्या में गुजरात और राजस्थान बसों से मजदूरों को ले जाया जा रहा है. प्रतिबंध के बावजूद इन बस ऑपरेटरों द्वारा ज्यादा किराया लेकर मजदूरों को झाबुआ जिले से गुजरात पहुंचाया जा रहा है. सूचना पर ग्राम दूधी पहुंचे डुंडिया चौकी प्रभारी गोविंद भामादरे पर बस ऑपरेटरों ने हमला कर दिया. जिस पर कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

दरअसल बसों से मजदूरों के परिवहन के मामले की जानकारी मिलते ही मोर डुंडिया चौकी प्रभारी गोविंद भामादरे शनिवार को ग्राम दूधी पहुंचे थे. बस चालक से इस मामले में जानकारी लेने और बस के गुजरात ले जाने पर अनुमति संबंधी दस्तावेज की जानकारी मांगने पर पर बस चालक, परिचालक सहित 10 लोगों ने एसआई गोविंद भामदरे पर जानलेवा हमला कर दिया था. पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ शासकीय काम में बाधा डालने के आरोप में राणापुर थाने में मामला दर्ज किया था. सोमवार को पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

राणापुर पुलिस ने अंतरराज्यीय यात्रियों का परिवहन करने वाली बस को भी जब्त कर लिया है. चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार क्षेत्र में दबिश दी जा रही है. पुलिस ने बताया कि बस ऑपरेटर गांव के कुछ लोगों को मोटी रकम देकर यात्रियों को उनकी बसों से गुजरात भेजने के लिए लॉबिंग करवाने के काम पर लगा रखा है, इन लोगों को मोटी रकम के बदले यहां के छोटे-मोटे तमाम विवादों का निपटारा भी करना था, ऐसे में इन लोगों ने पुलिस अधिकारी पर भी हमला कर दिया, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने इस मामले में शामिल लोगों की धरपकड़ करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.