झाबुआ। लॉकडाउन की वजह से अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूरों की सहायता के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई है, जिसके चलते कई मजदूर अपने गंतव्य तक पहुंच पाए हैं. इसी कड़ी में गुजरात में मजदूरी करने गए मध्य प्रदेश के कई जिलों के मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज झाबुआ जिले के मेघनगर रेलवे स्टेशन पहुंची.
रेलगाड़ी में पन्ना, बालाघाट, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी और धार जिले के 1250 मजदूर सवार थे. प्लेटफॉर्म पहुंचते ही सभी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसके लिए 6 से ज्यादा डॉक्टर्स मौजूद थे. इसके अलावा 4 दिनों तक स्वास्थ्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई.
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतरे श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. उन्हें इसका प्रमाण पत्र भी दिया गया, ताकि संदिग्ध मरीज का पता लग सके. वहीं गुजरात के जामनगर और जूनागढ़ सहित आसपास के इलाकों में देहाड़ी और खेतों में मजदूरी करने वाले श्रमिक लॉकडाउन के चलते पिछले डेढ़ महीनों से वहां फंसे थे.
लंबे समय तक गुजरात में फंसे मध्य प्रदेश के मजदूर अपने घर पहुंच गए हैं. मजदूरों ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे हैं श्रमिकों के घर वापसी के प्रयासों की सराहना की है. गुजरात से आये श्रमिकों को 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए हैं.