भोपाल। आज मध्यप्रदेश के झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव के नतीजे आएंगे. सोमवार को हुए मतदान में 61.92 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया और मतदान शांतिपूर्ण रहा. आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के मुताबिक, झाबुआ विधानसभा के उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ. झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस के कांति लाल भूरिया और भाजपा के भानु भूरिया के बीच है वहीं कुल पांच उम्मीदवार मैदान में हैं.
उपचुनाव के परिणाम की गिनती आज सुबह 8 बजे से शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में की जाएगी. इसके लिए ब्लू प्रिंट बनाया गया है. झाबुआ जिले में 356 बूथ पर मतदान हुआ है, लिहाजा 26 चरणों में मतगणना होगी और हर चरण में 14 टेबल लगाई जाएंगी. झाबुआ विधानसभा उपचुनाव पर 5 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी होगा. यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया और बीजेपी के भानु भूरिया के बीच है. झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में 277599 मतदाता थे, जिनमें से 172144 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
जानकारी के मुताबिक यहां कुल 2,77599 मतदाता उम्मीदवार के भाग्य का फैसला किया है, जिसमें 1,39,330 पुरुष मतदाता 1,38 266 महिला मतदाता तीन तृतीय लिंग (थर्ड जेंडर) मतदाता हैं. झाबुआ विधानसभा में कुल 356 मतदान केंद्रों पर दो हजार से अधिक सरकारी कर्मचारियों को तैनात किया गया था.
गौरतलब है कि झाबुआ में उपचुनाव विधायक जीएस डामोर के सांसद निर्वाचित होने के कारण हुआ, इस उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी थी, आज चुनाव परिणाम के आते ही ये साफ हो जाएगा कि झाबुआ विधानसभा का विधायक कौन होगा.