ETV Bharat / state

झाबुआ रेलवे ने एक साथ लगा दी दो रैक, मजदूरों ने किया हंगामा - Rack Point

झाबुआ जिले के मेघनगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे द्वारा रैक पॉइंट पर एक ही समय में दो रैक दी जा रही है, जिससे मजदूरों को असुरक्षा महसूस हो रही है. जिसके चलते मजदूरों ने हंगामा खड़ा कर दिया.

Railways put two racks together
रेलवे ने एक साथ लगा दी दो रैक
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 6:04 PM IST

झाबुआ। पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले झाबुआ जिले के सबसे प्रमुख मेघनगर रेलवे स्टेशन पर अजीब स्थिति देखने को मिली. जहां रेलवे द्वारा रैक पॉइंट पर एक ही समय में दो रैक दी जा रही है, जिससे मजदूरों को असुरक्षा महसूस हो रही है. जिसके चलते मजदूरों ने हंगामा खड़ा करते हुए घंटेभर तक काम बंद कर दिया.

रेलवे ने एक साथ लगा दी दो रैक

मेघनगर रेलवे रैक पॉइंट पर बीती रात लोहे की क्वायल की रैक अनलोड हुई, लेकिन रैक पॉइंट से हजारों टन वजनी लोहे कि क्वायल हटाने के पहले ही सुबह रेलवे ने इसी रैक पॉइंट पर यूरिया खाद की रैक लगा दी. जिसकी वजह से दोनों काम एक साथ होने लगे. लोहे की क्वायल उठाने के लिए बड़ी-बड़ी मशीनें रैक पॉइंट पर लगाई गई थीं, जिससे खाद खाली कर रहे मजदूरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. लोहे की क्वायलों को ट्रकों में लोड करने से यूरिया खाद खाली करने वाले मजदूर असुरक्षित महसूस कर रहे थे, जिसके चलते उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया.

मजदूरों का कहना था कि, रेलवे रैक पॉइंट पर क्वाइल लोडिंग करने के दौरान अगर कोई हादसा हो जाता है, तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होगा. घंटे भर तक चले हंगामे के बाद खाद ठेकेदार ने मजदूरों को समझाइश देकर रैक खाली करवाई. इस मामले में ठेकेदार का कहना है कि, उसने मालबाबू को इसकी जानकारी दी, लेकिन रेलवे के अधिकारियों ने खाली रैक प्वाइंट रैक नहीं दी.

झाबुआ। पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले झाबुआ जिले के सबसे प्रमुख मेघनगर रेलवे स्टेशन पर अजीब स्थिति देखने को मिली. जहां रेलवे द्वारा रैक पॉइंट पर एक ही समय में दो रैक दी जा रही है, जिससे मजदूरों को असुरक्षा महसूस हो रही है. जिसके चलते मजदूरों ने हंगामा खड़ा करते हुए घंटेभर तक काम बंद कर दिया.

रेलवे ने एक साथ लगा दी दो रैक

मेघनगर रेलवे रैक पॉइंट पर बीती रात लोहे की क्वायल की रैक अनलोड हुई, लेकिन रैक पॉइंट से हजारों टन वजनी लोहे कि क्वायल हटाने के पहले ही सुबह रेलवे ने इसी रैक पॉइंट पर यूरिया खाद की रैक लगा दी. जिसकी वजह से दोनों काम एक साथ होने लगे. लोहे की क्वायल उठाने के लिए बड़ी-बड़ी मशीनें रैक पॉइंट पर लगाई गई थीं, जिससे खाद खाली कर रहे मजदूरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. लोहे की क्वायलों को ट्रकों में लोड करने से यूरिया खाद खाली करने वाले मजदूर असुरक्षित महसूस कर रहे थे, जिसके चलते उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया.

मजदूरों का कहना था कि, रेलवे रैक पॉइंट पर क्वाइल लोडिंग करने के दौरान अगर कोई हादसा हो जाता है, तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होगा. घंटे भर तक चले हंगामे के बाद खाद ठेकेदार ने मजदूरों को समझाइश देकर रैक खाली करवाई. इस मामले में ठेकेदार का कहना है कि, उसने मालबाबू को इसकी जानकारी दी, लेकिन रेलवे के अधिकारियों ने खाली रैक प्वाइंट रैक नहीं दी.

Intro:झाबुआ : पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले झाबुआ जिले के सबसे प्रमुख मेघनगर रेलवे स्टेशन पर अजीब स्थिति देखने को मिली। यहां रेलवे द्वारा रैक पॉइंट पर एक ही समय में दो रेक दी जा रही है, जिससे मजदूरों को असुरक्षा महसूस हो रही है, चलते मजदूरों ने हंगामा खड़ा करते हुए घंटेभर तक काम बंद कर दिया ।


Body:मेघनगर रेलवे रेक पॉइंट पर बीती रात लोहे की क्वायल की रैक अनलोड हुई, मगर रैक पाइंट से हजारों टन वजनी लोहे कि वाइल हटने के पहले ही सुबह रेलवे ने इसी रैक पॉइंट पर यूरिया खाद की रैक लगा दी। लिहाजा दोनों काम एक साथ होने लगे इधर लोहे की क्वायल उठाने के लिए बड़ी-बड़ी मशीनें रैक पॉइंट पर लगी थी जिससे खाद खाली कर रहे मजदूरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लोहे की क्वायलो को ट्रको में लोड करने ओर बार लबे ट्राले रैक पॉइंट पर आने जाने से यूरिया खाद खाली करने वाले मजदूरों में असुरक्षा के भाव उठने लगे जिसके चलते उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया।


Conclusion:मजदूरों का कहना था कि रेलवे रेक पॉइंट पर क्वाइल लोडिंग करने के दौरान यदि कोई हादसा हो जाता है तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होगा। रेलवे जानबूझकर इस तरह के निर्णय कर रही है जिससे मजदूरों की जिंदगी खतरे में पड़ रही है। घंटे भर तक हंगामा चला उसके बाद खाद ठेकेदार ने मजदूरों को समझाइश देकर रैक खाली करवाई। इस मामले में ठेकेदार का कहना है कि उसने मालबाबू को इसकी जानकारी दी मगर रेलवे के अधिकारियों ने खाली रैक प्वाइंट रैक नही दी ।
बाइट : बच्चुसिंह मजदूर
बाइट : दलसिंह मजदूर
बाइट : प्रांजल बाफना, ट्रांसपोर्ट ठेकेदार
कीवर्ड्स
#एमपीझाबुआ#मेघनगररेलवेरेकपॉइंट#एकसाथदोरैक#डंपिंग परेशानी#मजदूरसुरक्षा#अनहोनी#मजदूरहंगामा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.