ETV Bharat / state

झाबुआ: 15 अप्रैल से 10 हजार किसानों की फसल खरीदी का काम होगा शुरू - कलेक्टर प्रबल सिपाहा

झाबुआ जिले में 10 हजार किसानों की फसल खरीदी का कार्य शुरू किया जायेगा. कोरोना को ध्यान में रखते हुए भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना व मास्क पहनने की हिदायत दी जाएगी.

collector prabal sipaha
कलेक्टर प्रबल सिपाहा
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 1:17 PM IST

Updated : Apr 14, 2020, 1:28 PM IST

झाबुआ। राज्य सरकार के निर्देश के बाद जिले के 10 हजार रजिस्टर्ड किसान अपनी फसल सरकार को समर्थन मूल्य पर बुधवार यानि 15 अप्रैल 2020 से उपार्जन केंद्रों पर बेच सकेंगे. फसल लेने के लिए 20 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं.

10 हजार किसानों की फसल खरीदी का काम होगा शुरू

दो पाली में खरीदी जाएगी फसल

कोरोना संक्रमण को देखते हुए किसानों से दो पाली में फसल की खरीदी होगी. पहली पारी सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक होगी, तो दूसरी पारी दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक रहेगी. वहीं इस पर कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने बताया कि इसके लिए किसानों को 2 दिन पहले ही मोबाइल पर एसएमएस भेजा गया था, जिससे पता चल सके कि किसान को कितने बजे अपनी फसल लेकर उपार्जन केंद्र पर पहुंचना है. सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने के लिए 1 दिन में एक उपार्जन केंद्र पर दो पारियों में 25 से 30 किसानों की ही फसल खरीदी जाएगी. इस दौरान किसानों को विशेष सतर्कता बरतने और एक ट्रैक्टर ट्राली के साथ 3 लोगों से ज्यादा आने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

45 दिनों तक बेच सकेंगे फसल

फसल खरीदी के दौरान अगर कोई किसान नहीं आ पाता है, तो उसे दूसरा और तीसरा मौका भी दिया जाएगा. उपार्जन केंद्रों पर किसानों से दूरी बनाए रखने और बार-बार साबुन से हाथ धुलवाने की व्यवस्था की जाएगी. जिले में 45 दिनों तक गेहूं का उपार्जन कार्य होगा, ताकि सभी पंजीकृत किसानों की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदा जा सकें. इस दौरान किसानों को मास्क पहनने, मुंह को कवर करने के लिए कहा जायेगा.

झाबुआ। राज्य सरकार के निर्देश के बाद जिले के 10 हजार रजिस्टर्ड किसान अपनी फसल सरकार को समर्थन मूल्य पर बुधवार यानि 15 अप्रैल 2020 से उपार्जन केंद्रों पर बेच सकेंगे. फसल लेने के लिए 20 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं.

10 हजार किसानों की फसल खरीदी का काम होगा शुरू

दो पाली में खरीदी जाएगी फसल

कोरोना संक्रमण को देखते हुए किसानों से दो पाली में फसल की खरीदी होगी. पहली पारी सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक होगी, तो दूसरी पारी दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक रहेगी. वहीं इस पर कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने बताया कि इसके लिए किसानों को 2 दिन पहले ही मोबाइल पर एसएमएस भेजा गया था, जिससे पता चल सके कि किसान को कितने बजे अपनी फसल लेकर उपार्जन केंद्र पर पहुंचना है. सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने के लिए 1 दिन में एक उपार्जन केंद्र पर दो पारियों में 25 से 30 किसानों की ही फसल खरीदी जाएगी. इस दौरान किसानों को विशेष सतर्कता बरतने और एक ट्रैक्टर ट्राली के साथ 3 लोगों से ज्यादा आने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

45 दिनों तक बेच सकेंगे फसल

फसल खरीदी के दौरान अगर कोई किसान नहीं आ पाता है, तो उसे दूसरा और तीसरा मौका भी दिया जाएगा. उपार्जन केंद्रों पर किसानों से दूरी बनाए रखने और बार-बार साबुन से हाथ धुलवाने की व्यवस्था की जाएगी. जिले में 45 दिनों तक गेहूं का उपार्जन कार्य होगा, ताकि सभी पंजीकृत किसानों की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदा जा सकें. इस दौरान किसानों को मास्क पहनने, मुंह को कवर करने के लिए कहा जायेगा.

Last Updated : Apr 14, 2020, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.