झाबुआ : काकनवानी पुलिस थाने में एक प्रधान आरक्षक ने खुद को गोली मार दी . मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मुंशी समसुद्दीन ने सरकारी रायफल से खुद को गोली मारी .
झाबुआ में पुलिसकर्मी की खुदकुशी का ये पहला मामला नहीं है. जिले में इसके पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मौका मुआयना करने पहुंचे. FSL अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. जांच के दौरान पुलिस अधिकारियों को फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. समसुद्दीन की आत्महत्या के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चला है.