झाबुआ। जिले में वार्षिक निरीक्षण के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वरूण कपूर झाबुआ पहुंचे. इस दौरान डीआरपी लाइन के कम्युनिटी सेंटर में पुलिस सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. इस सम्मेलन में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वरूण कपूर ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से उनकी समस्या की जानकारी ली और जिले में होने वाले अपराधों के संबंध में जरूरी दिशा- निर्देश दिए.
एडीजी वरुण कपूर ने सोशल मीडिया पर फैलाई जाने वाली भ्रामक खबरों पर नियंत्रण रखने की बात कही. साथ ही साइबर क्राइम के बारे में बताते हुए कहा कि इसे रोकने के लिए जनता को खुद जागरूक होना पड़ेगा. एडीजी वरुण कपूर ने जिले के तमाम थाना और चौकी क्षेत्रों में होने वाले अपराधों की जानकारी ली. बढ़ते हुए अपराधों पर अधिकारियों को चेतावनी देते हुए अपराध में कमी लाने के निर्देश दिए. वहीं जिले में महिला से संबंधित अपराध बलात्कार, अपहरण और छेड़छाड़ की घटनाओं में कमी आने पर पुलिस की सराहना भी की. इस दौरान एडीजी ने अयोध्या मामले पर आने वाले फैसले के चलते पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने की सलाह दी. साथ ही पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिसिंग के दौरान अपने स्वास्थ्य और फिटनेस पर भी ध्यान देने की भी बात कही.