ETV Bharat / state

झाबुआ अपहरण मामले में बड़ा खुलासा, पीड़ित ने खुद रची थी अपने अपहरण की साजिश - झाबुआ

झाबुआ में सब्जी व्यापारी के बेटे नरेश के अपहरण के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि इस अपहरण की साजिश खुद नरेश और उसके दोस्तों ने रची थी

झाबुआ अपहरण मामले में हुआ खुलासा
author img

By

Published : Feb 15, 2019, 10:36 PM IST

झाबुआ। बीते दिनों झाबुआ में सब्जी व्यापारी के बेटे नरेश के अपहरण के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि इस अपहरण की साजिश खुद नरेश और उसके दोस्तों ने रची थी. पुलिस ने नरेश और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

नरेश सोलंकी का पिता नटवर सोलंकी एक सब्जी व्यापारी है. पिछले दिनों नटवर सोलंकी ने अपनी पुश्तैनी जमीन बेची थी. इस जमीन का अच्छा पैसा उसके पास आया था. नरेश किसी लड़की से प्रेम प्रसंग और खुद की जरूरतों के चलते इन पैसों को अपने पिता से एंठना चाहता था.

झाबुआ अपहरण मामले में हुआ खुलासा
undefined

जब उसने पैसों की अपनी चाहत के बारे में एक दोस्त को बताया तो दोस्त ने उसे खुद को अपहरण कराने का प्लान बताया. बेटे के अपहरण की ख़बर सुनकर नटवर सोलंकी ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नरेश को जल्द ढूंढने की गुहार लगाई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को नरेश को बरामद कर लिया था. फिलहाल पुलिस ने नरेश को पुलिस ने अपने ही पिता से 20 लाख रुपए कि फिरौती मांगने और अपहरण की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

झाबुआ। बीते दिनों झाबुआ में सब्जी व्यापारी के बेटे नरेश के अपहरण के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि इस अपहरण की साजिश खुद नरेश और उसके दोस्तों ने रची थी. पुलिस ने नरेश और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

नरेश सोलंकी का पिता नटवर सोलंकी एक सब्जी व्यापारी है. पिछले दिनों नटवर सोलंकी ने अपनी पुश्तैनी जमीन बेची थी. इस जमीन का अच्छा पैसा उसके पास आया था. नरेश किसी लड़की से प्रेम प्रसंग और खुद की जरूरतों के चलते इन पैसों को अपने पिता से एंठना चाहता था.

झाबुआ अपहरण मामले में हुआ खुलासा
undefined

जब उसने पैसों की अपनी चाहत के बारे में एक दोस्त को बताया तो दोस्त ने उसे खुद को अपहरण कराने का प्लान बताया. बेटे के अपहरण की ख़बर सुनकर नटवर सोलंकी ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नरेश को जल्द ढूंढने की गुहार लगाई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को नरेश को बरामद कर लिया था. फिलहाल पुलिस ने नरेश को पुलिस ने अपने ही पिता से 20 लाख रुपए कि फिरौती मांगने और अपहरण की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

Intro:झाबुआ: 8 फरवरी को झाबुआ के युवक नरेश सोलंकी के अपहरण कांड का पुलिस ने आज एक बड़ा खुलासा किया है ।इस मामले में पुलिस ने खुद के अपहरण में शामिल नरेश और उसके दोस्तों को गिरफ्तार किया है।
नरेश सोलंकी के पिता नेटवर् सोलंकी एक सब्जी व्यापारी है, जिन्होंने पिछले दिनों अपने पुश्तैनी जमीन बेची थी ।इस जमीन का अच्छा पैसा नटवर सोलंकी के पास आया था। नरेश अपनी जरूरतों को किसी लड़की से प्रेम प्रसंग के चलते पैसों को अपने पिता से ऐठना चाहता था। नटवर सोलंकी की दुकान के पास दुकान लगाने वाले भैय्यू उर्फ मोहम्मद रफीक शाह को बताई। जिसने नटवर सोलंकी से रुपए एठने का प्लान बनाया ।




Body:अपने ही पिता से 2000000 की फिरौती मांगने वाले नरेश सोलंकी और उसके इस काम में सहयोग करने वाले 6 लोगो मे से 4 लोगो को धारा 364ए, 120बी, 193, 387 आईपीसी के सेक्शन में गिरफ्तार किया है । पुलिस ने जिस मोटरसाइकिल सेनरेश सोलंकी गया था वह और उसका मोबाइल भी जब किया है । पकड़े गए आरोपियों में अश्विन उर्फ परवल मेड़ा, शाकिर बाबू खा , भय्यू उर्फ रफीक शाह को आईटी सेल की मदद से पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है । इस झूठे ओर बनावटी अपहरण कांड में अन्तर ,ओर भीसर उर्फ विशाल की गिरफ्तारी बाकी है। मामले में पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि खुद नरेश नशे का आदी था और पूर्व में भी इस तरह की छोटी मोटी घटनाएं कर चुका है ।


Conclusion:अपने ही अपहरण की साजिश रचने वाले नरेश और उसके साथ देने वाले लोगों ने बड़े ही नाटकीय ढंग से इस झूठे अपहरण कांड को अंजाम दिया था । 8 फरवरी शुक्रवार की रात को नरेश झाबुआ के राणापुर रोड से अचानक गायब हो गया था । इस मामले में उसके पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी । मंगलवार रात नरेश नाटकीय ढंग से पुलिस को मिल गया था । नरेश ने अपने ही अपहरण काल के दौरान अपने दोस्त के रिस्तेदार के यहाँ साथ धाबलिया में छुपा रहा। अपहरण के अगले दिन नरेश ओर उसके दोस्तों ने पार्टी की ओर मूर्खा बना कर खाया। इस कांड में शामिल 6 लोगों को 20 लाख की फिरोती में से हिस्सा मिलना था।
बाइट : sp विनीत जैन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.