झाबुआ। जिले में अपने दो वार्षिक निरीक्षण पर झाबुआ पहुंचे इंदौर संभाग के एडीजी वरुण कपूर ने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने की बात कही. जहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट से आने वाले महत्वपूर्ण निर्णय के परिपालन के संदर्भ में पूरे इंदौर संभाग में पुलिस व्यवस्था चुस्त कर दी गई है.
वही एडीजी वरुण कपूर ने बताया कि अयोध्या विवाद मामले में आने वाले फैसले को लेकर लोगों से शांति की अपील की जा रही है. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे, इसके लिए लगातार पुलिस जनप्रतिनिधियों और आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है. उन्होंने कहा कि इस निर्णय के चलते प्रदेश को अतिरिक्त पुलिस बल मिला है और साथ ही जिले में उपलब्ध बलों को अलग- अलग इलाकों में भेज दिया गया है.
सुप्रीम कोर्ट से आने वाले फैसले के चलते पुलिस अधिकारियों - कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त कर दी गई है. इंदौर संभाग में किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति ना बने इसके लिए एतियाती कदम उठाए जा रहे हैं, इसके लिए सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखी जा रही है, साथ इसके साथ ही एक आईटी सेल गठित किया गया है जो सोशल मीडिया पर चलने वाले संदेशों पर नजर बनाए हुए है. एडीजी वरुण कपूर ने कहा कि यदि किसी भी प्रकार से लोग अशांति फैलाने का प्रयास करेंगे तो उन्हें जेल भेजा जाएगा.