झाबुआ। जिले में दो दिवसीय आर डी मेमोरियल ओपन शूटिंग बॉल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में विभिन्न राज्यों की 18 टीमें भाग ले रही हैं. बता दें कि जो टीमें यहां खेलने आ रही हैं उनमें से अधिकांश राष्ट्रीय स्तर की टीम हैं. खेल आयोजन का उद्घाटन मुख्य अतिथि पदम महेश शर्मा ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों में वॉलीबॉल खेल भावना बढ़ाने के लिए इस तरह का आयोजन मील का पत्थर साबित होते हैं.
शनिवार को 6 मैच, 10 राज्यों की टीमों ने लिया भाग
बता दें कि शनिवार को शूटिंग बॉल स्पर्धा में सुबह से लेकर शाम तक चले खेल के 6 मुकाबलों में देश की 10 राज्यों की टीमों ने भाग लिया. पहला मैच दिल्ली एम्स और कुक्षी के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने शानदार जीत हासिल की. वहीं दूसरा मैच नासिक और भोपाल की टीम के बीच तो तीसरा मैच नवी मुंबई और निमाड़ मध्य प्रदेश के बीच खेला गया. इस रोमांचित मैच में मुंबई की टीम ने जीत दर्ज की.
विजेताओं को मिलेगा 51000 का पुरस्कार
आयोजकों की ओर से इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 51000 रुपये का पुरस्कार, उपविजेता टीम को 31000 का पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी. वहीं आयोजन में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 15000 रुपये तो चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 11000 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. प्रतियोगिता के दौरान बेहतरीन खेल दिखाने वाले बेस्ट डिफेंडर, बेस्ट शूटर, बेस्ट नेटर को भी उनके अच्छे खेल के लिए पुरस्कार दिया जाएगा. बता दें कि आज रात तक प्रतियोगिता के अंतिम मुकाबले खेले जाएंगे.