झाबुआ। जिले में रविवार को देखते ही देखते अचानक मौसम ने करवट ले ली और बदरा जमकर बरसे. दो घंटे में 33 मिमी यानि 1.3 इंच बारिश दर्ज की गई. रबी की फसल खासकर गेहूं-चने के लिए यह बारिश अमृत की तरह है। इससे किसानों को एक सिंचाई के लिए अतिरिक्त पानी मिल गया.तो कपास की फसल के लिए इस पानी से नुकसान होगा.
रबी की फसलों को फायदा: रबी की फसल खासकर गेहूं-चने के लिए यह बारिश अमृत की तरह है. इससे किसानों को एक सिंचाई के लिए अतिरिक्त पानी मिल गया. वहीं जिन्होंने अब तक बोवनी नहीं की उनके लिए भी माकूल हालात बन गए हैं. हालांकि कपास की फसल को कुछ नुकसान होगा. बारिश से कपास की फसल की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है.
सही साबित हुआ पूर्वानुमान: दरअसल पश्चिमी विक्षोभ के चलते अरब सागर में ऊपर की ओर एक चक्रवात बन गया. जिससे मौसम में बदलाव आना तय था. लिहाजा मौसम विभाग ने पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था. रविवार को यह पूर्वानुमान पूरी तरह से सही साबित हुआ. सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. दोपहर होते-होते आसमान में काली घटाएं छा गई. और कुछ देर बाद बूंदाबांदी शुरू हुई जो कुछ ही देर में तेज बारिश में बदल गई. यह सिलसिला लगभग दो घंटे तक जारी रहा. जिससे सड़कों पर पानी भर गया तो वहीं मौसम में भी ठंडक घुल गई.
ये भी पढ़ें: |
विवाह समारोह में डाला खलल: जिन परिवारों में विवाह समारोह है बारिश ने उनके यहां खलल डालने का काम किया है. अचानक हुई बारिश के बाद उन्हें अतिरिक्त व्यवस्थाएं जुटाना पड़ींं. रविवार को अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री दर्ज किया गया. बारिश के बाद अब इसमें कमी आएगी.