ETV Bharat / state

MP Jhabua अलग से क्लास लेने के बहाने म्यूजिक टीचर करता था छात्रा से अश्लील हरकत, गिरफ्तार

झाबुआ जिले के मेघनगर में एक संगीत शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. ये शिक्षक एक छात्रा के साथ कई दिनों से छेड़छाड़ कर रहा था. साथ ही छात्रा को धमका भी रहा था कि अगर किसी को बताया तो अंजाम ठीक नहीं होगा. अलग से क्लास लेने के बहाने वह छेड़छाड़ करता था.

Music teacher obscene acts with girl student arrested
म्यूजिक टीचर करता था छात्रा से अश्लील हरकत गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 8:09 PM IST

झाबुआ। एक ओर भारत देश में बेटियों को देवी के रूप में पूजा जाता है और वहीं दूसरी ओर कुछ लोग गंदे लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते. ताजा मामला झाबुआ जिले के मेघनगर का है. जहां बाफना पब्लिक स्कूल के 42 साल के संगीत टीचर को ऐसा भूत चढ़ा कि अपनी बेटी समान बालिकाओं पर ही बुरी नियत रखने लगा और धमका डराकर उन्हें जबरन बेड टच करता रहा. घटना की जानकारी जब पीड़िता के परिजनों को लगी तो परिजनों ने स्कूल टीचर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज कर लिया.

छात्रा को डराया : पुलिस के मुताबिक निजी स्कूल का संगीत शिक्षक शैलेंद्र पिता प्रकाशचन्द्र गोजा निवासी स्नेह नगर मंदसौर हाल मुकाम बाफना कालोनी मेघनगर द्वारा पिछले कई दिनों से एक छात्रा को डरा धमकाकर बुरी नियत से हरकतें कर रहा था. इतना ही नहीं वह छात्रा को स्कूल के म्यूजिक रूम में अकेले बुलाकर भी छेड़खानी करता था. वहीं उसके द्वारा बालिका को अपने कमरे पर बुलाकर भी गलत हरकत की गई. ऐसे में छात्रा के सब्र का बांध टूटा और उसने सारी कहानी अपने परिजनों को बताई.

Shivpuri Molestation Case स्कूली छात्रा से ऑटो ड्राइवर ने की अश्लील हरकत, बच्ची ने चलते ऑटो से लगाई छलांग

परिजनों का बताई टीचर की करतूत : इसके बाद परिजन की शिकायत पर पुलिस ने संगीत शिक्षक शैलेंद्र के खिलाफ धारा 354 ,506,9 (एल 6) पास्को एक्ट ,आईपीसी व 9( एल)10 9(एफ)10 के तहत मामला दर्ज कर लिया. आरोपी संगीत शिक्षक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. थाना प्रभारी तुरसिंह डाबर ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर निजी स्कूल के संगीत शिक्षक शैलेंद्र गोजा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करने के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि झाबुआ पुलिस अधीक्षक अगम जैन के नेतृत्व में लगातार स्कूली बच्चों के साथ बातचीत कर उन्हें जानकारी दी जा रही है कि क्या सही है क्या गलत. इस मामले से प्रतीत होता है कि कहीं न कहीं पुलिस द्वारा चलाया गया अभियान कारगर साबित हो रहा है और यही वजह है कि बालिका ने खुलकर सारी बात अपने परिजनों को बताई और संगीत शिक्षक आज सलाखों के पीछे है.

झाबुआ। एक ओर भारत देश में बेटियों को देवी के रूप में पूजा जाता है और वहीं दूसरी ओर कुछ लोग गंदे लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते. ताजा मामला झाबुआ जिले के मेघनगर का है. जहां बाफना पब्लिक स्कूल के 42 साल के संगीत टीचर को ऐसा भूत चढ़ा कि अपनी बेटी समान बालिकाओं पर ही बुरी नियत रखने लगा और धमका डराकर उन्हें जबरन बेड टच करता रहा. घटना की जानकारी जब पीड़िता के परिजनों को लगी तो परिजनों ने स्कूल टीचर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज कर लिया.

छात्रा को डराया : पुलिस के मुताबिक निजी स्कूल का संगीत शिक्षक शैलेंद्र पिता प्रकाशचन्द्र गोजा निवासी स्नेह नगर मंदसौर हाल मुकाम बाफना कालोनी मेघनगर द्वारा पिछले कई दिनों से एक छात्रा को डरा धमकाकर बुरी नियत से हरकतें कर रहा था. इतना ही नहीं वह छात्रा को स्कूल के म्यूजिक रूम में अकेले बुलाकर भी छेड़खानी करता था. वहीं उसके द्वारा बालिका को अपने कमरे पर बुलाकर भी गलत हरकत की गई. ऐसे में छात्रा के सब्र का बांध टूटा और उसने सारी कहानी अपने परिजनों को बताई.

Shivpuri Molestation Case स्कूली छात्रा से ऑटो ड्राइवर ने की अश्लील हरकत, बच्ची ने चलते ऑटो से लगाई छलांग

परिजनों का बताई टीचर की करतूत : इसके बाद परिजन की शिकायत पर पुलिस ने संगीत शिक्षक शैलेंद्र के खिलाफ धारा 354 ,506,9 (एल 6) पास्को एक्ट ,आईपीसी व 9( एल)10 9(एफ)10 के तहत मामला दर्ज कर लिया. आरोपी संगीत शिक्षक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. थाना प्रभारी तुरसिंह डाबर ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर निजी स्कूल के संगीत शिक्षक शैलेंद्र गोजा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करने के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि झाबुआ पुलिस अधीक्षक अगम जैन के नेतृत्व में लगातार स्कूली बच्चों के साथ बातचीत कर उन्हें जानकारी दी जा रही है कि क्या सही है क्या गलत. इस मामले से प्रतीत होता है कि कहीं न कहीं पुलिस द्वारा चलाया गया अभियान कारगर साबित हो रहा है और यही वजह है कि बालिका ने खुलकर सारी बात अपने परिजनों को बताई और संगीत शिक्षक आज सलाखों के पीछे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.