ETV Bharat / state

MLA कलावती भूरिया ने पूर्व BJP विधायक पर लगाया बड़ा आरोप - पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शाह

कांग्रेस विधायक कालावती भूरिया ने अलीराजपुर के पूर्व बीजेपी विधायक नागर सिंह चौहान और पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शाह से अपनी जान को खतरा बताया है.

MLA Kalavati Bhuria accuses former BJP MLA
MLA कलावती भूरिया ने पूर्व BJP विधायक पर लगाया बड़ा आरोप
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 7:46 PM IST

झाबुआ : शनिवार को अलीराजपुर जिले की जोबट विधायक कलावती भूरिया ने अलीराजपुर के पूर्व भाजपा विधायक नागर सिंह चौहान और पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष किशोर शाह से अपनी जान को खतरा बताते हुए सरकार से सुरक्षा की मांग की. विधायक कलावती भूरिया ने कहा कि भाजपा के गुंडे उनकी विधानसभा क्षेत्र में लोगों को भयभीत कर रहे हैं. इस मामले की जानकारी उन्होंने अलीराजपुर पुलिस प्रशासन को भी दी है, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही. जोबट विधायक को अपनी बात को रखने के लिए झाबुआ आना पड़ा.

विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने की कही बात

जोबट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया ने कहा कि भाजपा के राज में विधायक जैसा जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है तो आम महिलाओं की क्या स्थिति होगी. उसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार बेटी बचाओ और महिला सुरक्षा की बातें कर रही हैं लेकिन उनके राज में जनप्रतिनिधियों की यह हालत बताती है कि मध्य प्रदेश में किस तरह से अपराध और अपराधियों को सरकार का संरक्षण मिला हुआ है. विधायक ने कहा कि प्रशासन ने उनकी बात नहीं सुनी तो वे 22 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में इस मामले को लेकर विशेष अधिकार हनन का प्रस्ताव लाएगी और विधानसभा में धरना प्रदर्शन करेगी.

विधायकों की 'पाठशाला' का समापन, बीजेपी के दिग्गजों ने सिखाये 'गुर'

'बीजेपी के आतंक से लोग भयभीत'

उन्होंने कहा कि अलीराजपुर में भाजपा नेताओं के आतंक से लोग भयभीत हो रहे हैं. कलावती भूरिया ने कहा कि विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए भी अपने क्षेत्र का भ्रमण करती हैं. इस दौरान उन पर कभी भी भाजपा नेता जानलेवा हमला करवा सकते हैं, अगर ऐसी कोई घटना घटित होती है तो उसके लिए भाजपा के पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान और पूर्व जिला अध्यक्ष किशोर शाह के साथ ही भाजपा सरकार जिम्मेदार होगी.

झाबुआ : शनिवार को अलीराजपुर जिले की जोबट विधायक कलावती भूरिया ने अलीराजपुर के पूर्व भाजपा विधायक नागर सिंह चौहान और पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष किशोर शाह से अपनी जान को खतरा बताते हुए सरकार से सुरक्षा की मांग की. विधायक कलावती भूरिया ने कहा कि भाजपा के गुंडे उनकी विधानसभा क्षेत्र में लोगों को भयभीत कर रहे हैं. इस मामले की जानकारी उन्होंने अलीराजपुर पुलिस प्रशासन को भी दी है, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही. जोबट विधायक को अपनी बात को रखने के लिए झाबुआ आना पड़ा.

विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने की कही बात

जोबट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया ने कहा कि भाजपा के राज में विधायक जैसा जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है तो आम महिलाओं की क्या स्थिति होगी. उसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार बेटी बचाओ और महिला सुरक्षा की बातें कर रही हैं लेकिन उनके राज में जनप्रतिनिधियों की यह हालत बताती है कि मध्य प्रदेश में किस तरह से अपराध और अपराधियों को सरकार का संरक्षण मिला हुआ है. विधायक ने कहा कि प्रशासन ने उनकी बात नहीं सुनी तो वे 22 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में इस मामले को लेकर विशेष अधिकार हनन का प्रस्ताव लाएगी और विधानसभा में धरना प्रदर्शन करेगी.

विधायकों की 'पाठशाला' का समापन, बीजेपी के दिग्गजों ने सिखाये 'गुर'

'बीजेपी के आतंक से लोग भयभीत'

उन्होंने कहा कि अलीराजपुर में भाजपा नेताओं के आतंक से लोग भयभीत हो रहे हैं. कलावती भूरिया ने कहा कि विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए भी अपने क्षेत्र का भ्रमण करती हैं. इस दौरान उन पर कभी भी भाजपा नेता जानलेवा हमला करवा सकते हैं, अगर ऐसी कोई घटना घटित होती है तो उसके लिए भाजपा के पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान और पूर्व जिला अध्यक्ष किशोर शाह के साथ ही भाजपा सरकार जिम्मेदार होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.