झाबुआ। विधायक कांतिलाल भूरिया ने भाजपा सांसद गुमान सिह डामेार द्वारा विगत दिनो रतलाम में ग्रामीणो के साथ किये गये व्यवहार की भी निंदा की और उन्होने कहा सांसद अपने आप को अभी भी जनता का सेवक नहीं बल्कि अधिकारी ही समझ रहे हैं. रतलाम झाबुआ सांसद का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसमें से ग्रामीणों को धमकाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को लेकर कांतिलाल भूरिया ने गुमान सिंह डामोर पर तीखा हमला बोला है.
झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि वह भी लंबे समय तक रतलाम झाबुआ क्षेत्र के सांसद के रूप में काम करते रहे, मगर उन्होंने काफी लोगों के साथ बदसलूकी नहीं की बल्कि वे लोगों की समस्याएं उनके घर आंगन तक जाकर सुनते थे. वर्तमान सांसद गुमान सिंह डामोर का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें वे कुछ ग्रामीणों को एक पुलिया की समस्या बताने पर डांटते दिखाई दे रहे हैं.
पिछले दिनों रतलाम प्रवास के दौरान रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणों ने गांव में क्षतिग्रस्त पुलिया बनाने की मांग सांसद की थी. लंबे समय से ग्रामीण इस पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से परेशान थे, लिहाजा वे सांसद से उनकी समस्या अपनी आंखों से देखने की बात कह रहे थे. इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद डामोर को वोट देने की भी बात कही जिस पर सांसद भड़क गए और उन्होंने ग्रामीणों से कह दिया कि उन्हें यदि वोट दिया है तो कोई ऐहसान नहीं किया. सांसद के इस बड़बोले बयान पर झाबुआ विधायक को राजनीति करने का अवसर मिल गया, लिहाजा विधायक ने सांसद के इस कृत्य की निंदा करते हुए जनता से माफी मांगने की मांग की है और कहा है कि वे अब जनप्रतिनिधि है और जनप्रतिनिधि जैसा व्यवहार करें ना कि एक कर्मचारी जैसा.