ETV Bharat / state

रेप के बाद हत्या: मृतका के परिजनों से मिले मंत्री

एक दिवसीय प्रवास पर थांदला पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने 7 साल की मासूम के साथ गुजरात में हुई दरिंदगी को लेकर मृतका के परिवारजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को अपनी ओर 30 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.

Minister Mohan Yadav met Victim family
मृतका के परिजनों से मिले मंत्री
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 10:37 PM IST

झाबुआ। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव अपने एक दिवसीय प्रवास पर थांदला पहुंचे. यहां उन्होंने 7 साल की मासूम के साथ गुजरात में हुई दरिंदगी को लेकर मृतका के परिवारजनों से मुलाकात की.

मंत्री मोहन यादव ने मृतका के पिता से चर्चा कर उन्हें सरकार की ओर से हर जरूरी मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने पीड़ित परिवार को अपनी ओर 30 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. साथ ही सरकार की ओर से हर पात्र योजना का लाभ दिए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

मंत्री ने की घटना की निंदा

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह घटना निंदनीय है. मानवता को शर्मसार करने वाली है. इस कृत्य में जो भी लोग शामिल है, उसे फांसी दिए जाने की मांग प्रदेश सरकार की ओर से गुजरात सरकार से की जा चुकी है.

मदद के लिए बढ़ाए हाथ

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद अलीराजपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की. मदद के तौर पर 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई गई. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की, जिसमें लोकसभा सांसद गुमान सिंह डामोर शामिल थे. डामोर ने परिवार को 35 हजार रुपये की आर्थिक सहायता अपनी ओर से मुहैया कराई. इसके अलावा झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया, थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे.

कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को लाभ देने के निर्देश

इस घटना की तीव्र निंदा होने के बाद कलेक्टर रोहित सिंह और एसपी आशुतोष गुप्ता शनिवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान कलेक्टर ने पीड़ित परिवार को सरकारी योजना के तहत हर मुमकिन मदद देने के निर्देश जनपद सीईओ और एसडीएम को दिए.

झाबुआ। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव अपने एक दिवसीय प्रवास पर थांदला पहुंचे. यहां उन्होंने 7 साल की मासूम के साथ गुजरात में हुई दरिंदगी को लेकर मृतका के परिवारजनों से मुलाकात की.

मंत्री मोहन यादव ने मृतका के पिता से चर्चा कर उन्हें सरकार की ओर से हर जरूरी मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने पीड़ित परिवार को अपनी ओर 30 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. साथ ही सरकार की ओर से हर पात्र योजना का लाभ दिए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

मंत्री ने की घटना की निंदा

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह घटना निंदनीय है. मानवता को शर्मसार करने वाली है. इस कृत्य में जो भी लोग शामिल है, उसे फांसी दिए जाने की मांग प्रदेश सरकार की ओर से गुजरात सरकार से की जा चुकी है.

मदद के लिए बढ़ाए हाथ

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद अलीराजपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की. मदद के तौर पर 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई गई. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की, जिसमें लोकसभा सांसद गुमान सिंह डामोर शामिल थे. डामोर ने परिवार को 35 हजार रुपये की आर्थिक सहायता अपनी ओर से मुहैया कराई. इसके अलावा झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया, थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे.

कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को लाभ देने के निर्देश

इस घटना की तीव्र निंदा होने के बाद कलेक्टर रोहित सिंह और एसपी आशुतोष गुप्ता शनिवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान कलेक्टर ने पीड़ित परिवार को सरकारी योजना के तहत हर मुमकिन मदद देने के निर्देश जनपद सीईओ और एसडीएम को दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.