झाबुआ। जैन पब्लिक स्कूल में जब छात्रों के परिजन रिजल्ट लेने पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. बताया जा रहा है कि स्कूल प्रबंधन ने छात्रों के रिजल्ट के साथ परिजन के हाथों में टीसी भी थमा दी. जिसके बाद गुस्साएं परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया. वहीं पुलिस में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, झाबुआ के जैन पब्लिक स्कूल में परीक्षा खत्म होने के बाद अपने बच्चों का रिजल्टर लेने पहुंचे तो स्कूल प्रशासन ने उन्हें टीसी भी दे दी. यह देख वहां मौजूद सभी छात्र-छात्राओं के परिजनों ने नाराज होकर हंगामा मचाया. यह स्कूल पिछले दस सालों से संचालित हो रहा है. परिजनों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने उन्हें पहले इस बात की कोई जानकारी नहीं दी थी.
प्रबंधन के इस कदम से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी. उन्होंने कहा कि सभी को अंधेरे में रखा गया. वहीं इम मामले में प्रबंधन का कहना है कि जैन पब्लिक स्कूल को आईपीएस स्कूल में मर्ज किया जा रहा है. परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. बता दें जैन पब्लिक स्कूल की इस कार्रवाई से करीब 7 सौ से ज्यादा बच्चों के भविष्य पर खतरा मंडराने लगा है.