जबलपुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर के गैरिसन मैदान में हुए कार्यक्रम में लाडली बहना योजना के तहत मध्य प्रदेश की 12500000 महिलाओं के खाते में ₹1000 ट्रांसफर किए. इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की कि धीरे-धीरे इस रकम को ₹3000 प्रति माह तक ले जाया जाएगा. वहीं, अब इस योजना के तहत 23 साल की बजाय 21 साल की विवाहित महिलाओं को भी लाडली बहना योजना का लाभ मिलेगा.
-
अब 21 साल की बेटियों को भी मिलेगा #मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना का लाभ: CM#शिवराज_की_लाड़ली pic.twitter.com/10mWv1pxNL
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अब 21 साल की बेटियों को भी मिलेगा #मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना का लाभ: CM#शिवराज_की_लाड़ली pic.twitter.com/10mWv1pxNL
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 10, 2023अब 21 साल की बेटियों को भी मिलेगा #मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना का लाभ: CM#शिवराज_की_लाड़ली pic.twitter.com/10mWv1pxNL
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 10, 2023
दतिया में बहनों के खातों में आए पैसे: वहीं, मध्यप्रदेश के दतिया में गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने योजना बहनों तक पहुंचाई है. स्थानीय किला चौक पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बहनों के बीच पहुंचकर उनके खाते में एक हजार रुपये की राशि आने की बात कही है. योजना को लेकर गृहमंत्री भी काफी उत्साहित दिखाई दिए और गृह मंत्री ने कहा की यह योजना बहनों के लिए वरदान साबित होगी. उन्होंने कहा ''अभी हम एक हजार रुपये दे रहे हैं. हमारे मुख्यमंत्री ने कहा है योजना को हम 3 हजार रुपये तक ले जाएंगे. हमारी मां, बहन भी किसी का मुंह नहीं ताकेंगी वह अपना खर्च खुद चला सकेगी.''
-
मातृशक्ति के लिए आज ऐतिहासिक दिन है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बहनों के खातों में आज से प्रतिमाह 1000 रुपये की राशि डाली जाएगी। समय के साथ धीरे-धीरे यह राशि बढ़ाकर 3 हजार रुपये तक की जाएगी।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी का लाड़ली बहना योजना लागू करने के… pic.twitter.com/OomfQTD1no
">मातृशक्ति के लिए आज ऐतिहासिक दिन है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 10, 2023
बहनों के खातों में आज से प्रतिमाह 1000 रुपये की राशि डाली जाएगी। समय के साथ धीरे-धीरे यह राशि बढ़ाकर 3 हजार रुपये तक की जाएगी।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी का लाड़ली बहना योजना लागू करने के… pic.twitter.com/OomfQTD1noमातृशक्ति के लिए आज ऐतिहासिक दिन है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 10, 2023
बहनों के खातों में आज से प्रतिमाह 1000 रुपये की राशि डाली जाएगी। समय के साथ धीरे-धीरे यह राशि बढ़ाकर 3 हजार रुपये तक की जाएगी।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी का लाड़ली बहना योजना लागू करने के… pic.twitter.com/OomfQTD1no
कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की नहीं हुई व्यवस्था: लाडली बहना उत्सव को लेकर झाबुआ में शनिवार दो अलग अलग तस्वीर सामने आई. जहां ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं में जबर्दस्त उत्साह नजर आया तो वहीं शहरी क्षेत्र में बहनों ने आयोजन से दूरी बनाकर रखी. जिसका उदाहरण था कि कई वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में कुर्सियां ही खाली रह गईं. इसके अलावा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था भी नहीं हो पाई. गौरतलब है कि शनिवार की शाम लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश के साथ ही झाबुआ जिले की 1 लाख 87 हजार 574 महिलाओं के खाते में 18 करोड़ 75 लाख 74 हजार रुपए जमा किए जाना थे.
ग्रामीण क्षेत्रों में जबरदस्त उत्साह: लाडली बहना उत्सव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जबरदस्त उत्साह दिख. झाबुआ से लगी ग्राम पंचायत मोहनपुरा में बड़ी संख्या में महिलाएं कार्यक्रम में शामिल हुईं. यहां जब कलेक्टर तन्वी हुड्डा पहुंची तो महिलाएं गीत गाकर अपनी खुशी जाहिर कर रही थीं. कलेक्टर ने महिलाओं से सीधे संवाद भी किया. उन्होंने जब पूछा कि क्या आप खुश हैं तो सभी महिलाओं ने एक साथ हामी भरी. अब से हर महीने उनके खाते में एक हजार रुपए जमा होंगे, जिससे निश्चित तौर पर उनके जीवन में एक बड़ा बदलाव आएगा.