झाबुआ। जिले के थांदला क्षेत्र में एक युवक पर विवाहिता युवती का अपहरण करने का मामला सामने आया है. दो समुदायों के बीच का मामला होने से थांदला में विवाद का माहौल बना हुआ है. युवती के अपहरण पर कुछ लोगों ने पुलिस ने पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
लोगों का आरोप है कि पुलिस की नाकामी के चलते चार दिन बाद भी महिला का अबतक कुछ पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों ने युवती के साथ आपराधिक वारदात की घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका भी व्यक्त की है. मामले में स्थानीय लोगों ने एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.
स्थानीय लोगों ने मामले में पुलिस प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. लोगों ने पुलिस को 24 घंटे में महिला को ढ़ूंढने और आरोपी को पकड़ने की बात कही है. जबकि ऐसा न होने पर जिलेभर में उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है.